Budget
Friendly
Hill Stations Near Delhi
Shimla (340 Kms)
भारत की सबसे खुबसुरत जगहों की सूचि में शिमला का नाम शुमार है. वही यहाँ आप अपने पार्टनर के साथ काफी एन्जॉय कर सकते है .
Dharamshala (520 Kms)
दुनिया का सबसे खुबसुरत क्रिकेट स्टेडियम यही बना हुआ है और इस जगह का व्यू बहुत ही शानदार है .
Chail (340 Kms)
इस जगह पर अभी को काफी कम लोग विजिट करते है . इस जगह पर आप काफी अच्छे से अपने कपल के साथ वक्त बिता सकते है .
Kasauli (290 Kms)
इस जगह पर आपको काफी भीड़ मिल सकती है वही अलग आप अपने पार्टनर के साथ कुछ खुबसुरत व्यू देखना चाहते है तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है .
Parwanoo (260 Kms)
चंडीगढ़ की इस हिल के बारे में काफी कम लोग जानते है . आप इस खुबसुरत जगह पर काफी मस्ती कर सकते है
Lansdowne (250 Kms)
उत्तराखंड की इस जगह पर आपको काफी सुकून की प्राप्ति होने वाली है . इस जगह को हिडन जेम कहना गलत नहीं होगा .
Nainital (290 Kms)
हम सभी ने इस जगह के बारे में काफी सुना है . लेकिन इस जगह को अभी अच्छे से एक्स्प्लोरर नहीं किया गया है .
Mussoorie (290 Kms)
क्वीन ऑफ़ हिल्स के नाम से मशहुर इस जगह पर आपको कई बहुत ही शानदार व्यू पॉइंट देखने को मिलने वाले है