
Top 6 Ganesh Mandir in Jaipur
Top 6 Ganesh Mandir in Jaipur: गणेश चतुर्थी एक एस त्योहार है पूरे देश मे काफी धूमधाम से मनाया जाता रहा है। हर राज्य ने गणेश चतुर्थी का एक अलग ही महत्व है। वही बात जयपुर की जाए तो गणेश चतुर्थी पर जयपुर शहर मे एक अलग ही माहौल देखने को मिलता है। जैसा की आप सभी जानते है की जयपुर को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है। पुराने शहर की हर गली मे आपको की खूबसूरत मंदिर देखने को मिलते है। यही वजह है की जयपुर के लोगों को काफी धार्मिक माना जाता है। वही गणेश चतुर्थी के मौके पर जयपुर के हर एक घर मे भगवान गणेश की पूजा की जाती है। वही जयपुर मे सभी के घर के बाहर द्वारपाल के रूप मे भगवान गणेश विराजमान है।
Top 6 Ganesh Mandir in Jaipur
इसी कड़ी मे आज हम आपको जयपुर के 6 ऐसे गणेश मंदिर के बारे मे बताने वाला है जहा आप गणेश चतुर्थी के खास मौके पर जा सकते है ओर भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है।

श्वेत श्री सिद्धिविनायक मंदिर
यह मंदिर हिदा की मौरी सुराजपोल गेट के पास मोजूद है। इस मंदिर मे आपको गणेश की सफेद मूर्ति देखने को मिलती है। वही इस मंदिर को लेकर कहा जाता है की अगर आपकी शादी नहीं हो रही है तो आप इस मंदिर मे दूध, डोभ ओर मेहंदी छड़ा सकते है। यह लगातार 21 बुधवार यह काम करते है तो शादी होने से कोई नहीं रोक सकता।

मोती डूंगरी गणेश मंदिर
जयपुर का मोती डूंगरी गणेश मंदिर अपने आप मे ही काफी खास है। जयपुर मे जब भी किसी के घर मे शुभ काम होता है तो वो सबसे पहले मोती डूंगरी गणेश जी के जाता है। फिर चाहे आपके घर मे शादी हो या फिर आप कोई नई गाड़ी लाते हो आपको सबसे पहले मोती डूंगरी गणेश जी ढोंग लगानी ही पड़ती है। जयपुर मे सारे शुभ कार्य यही से शुरू होते है ।
काले गणेश जी मंदिर चोरा रास्ता
जयपुर के चोरा मे यह मंदिर मोजूद है। इस मंदिर मे आपको गणेश जी काले पत्थर की मूर्ति देखने को मिलती है। यह मंदिर काफी खूबसूरत है ओर आपको इस मंदिर मे एक बार जरूर विज़िट करना चाहिए ।

श्री ध्वजादेश गणेश मंदिर
यह प्राचीन मंदिर गुलाबी नगरी के बड़ी चौपड़ पर स्थित है। भगवान गणेश के इस मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। स्थानीय लोगों के बीच इस मंदिर का विशेष महत्व है। वही यह बहुत प्राचीन मंदिर है। जयपुर के इतिहास मे इस मंदिर का काफी ज्यादा महत्व माना जाता है ।

श्री नेहर के गणेश जी
नेहर के गणेश जयपुरवासियों के बीच एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं और शहर की भीड़-भाड़ से दूर स्थित हैं। यह मंदिर उन भक्तों के बीच बहुत प्रसिद्ध है जो भगवान गणपति के दर्शन और गणेश जी का आशीर्वाद लेने यहाँ आते हैं। वही कहा जाता है की जहा आज ये मंदिर है वहा की साल पहले एक पानी की नहर बहा करती थी। वही इस मंदिर की मूर्ति काफी खूबसूरत नजर आती है। इस मंदिर मे आपको आए दिन की धार्मिक कार्यकर्म देखने को मिलते है ।
