https://amzn.to/3zlZhEg

Abhishek Sharma Biography in Hindi : नेटवर्थ, रिकॉर्ड, उम्र, गर्लफ्रेंड और  फैमिली

1
Abhishek Sharma Biography in Hindi

Abhishek Sharma Biography in Hindi

Abhishek Sharma Biography in Hindi : भारत में कई कई खिलाडी ऐसे है जिन्होंने अपने टेलेंट के दम पर काफी नाम कमाया है . उन्ही खिलाडियों में से एक है अभिषेक शर्मा . अभिषेक शर्मा आज भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम बन चूका है . काफी कम उम्र में ही अभिषेक शर्मा ने बहुत कुछ अचीव किया है . वही आईपीएल की दुनिया में अभिषेक शर्मा अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते काफी ज्यादा चर्चा में रहते है . Abhishek Sharma Biography in Hindi वही उम्मीद लगाईं जा रही है की आने वाले कुछ सालो में अभिषेक शर्मा भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब होगे और पूरी दुनियाभर में अपना नाम बनाने वाले है. 

Real NameAbhishek Sharma
NicknameAbhishek
ProfessionIndian cricketer
Date of Birth4 September 2000
Age (as in 2021)23 years old
Zodiac SignVirgo
Birth PlaceAmritsar, Punjab, India
Abhishek Sharma FatherRaj Kumar Sharma
Abhishek Sharma MotherManju Sharma
Abhishek Sharma SisterKomal and Sania Sharma
NationalityIndian
ReligionHinduism
CastNot Known
Home TownAmritsar, Punjab, India
Abhishek Sharma Biography in Hindi

“Abhishek Sharma Biography in Hindi” Abhishek Sharma Birth and Family

अभिषेक शर्मा के परिवार को लेकर बात की जाए तो अभिषेक शर्मा के पिता का नाम राज कुमार शर्मा है . वही अभिषेक शर्मा के पिता भी क्रिकेट रह चुके है . यही वजह रही की अभिषेक शर्मा को बचपन से ही अपने घर में क्रिकेट को लेकर काफी शानदार माहौल मिला था . अभिषेक शर्मा का जन्म 4 सितम्बर 2000 को अमृतसर पंजाब में हुआ था . अभिषेक शर्मा की माता का नाम मंजू शर्मा है जो की एक हाउस वाइफ है . वही अभिषेक शर्मा की दो बहनें है जिनका नाम सोनिया और कोमल है . 

Abhishek Sharma’s Education

अभिषेक शर्मा की शुरुआती शिक्षा को लेकर बात की जाए तो अभिषेक ने अमृतसर के दिल्ली पब्लिक स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त की . वही अभिषेक को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था. यही वजह रही की अभिषेक स्कूल के दिनों में काफी क्रिकेट खेला करते थे . वही अभिषेक के परिवार ने भी उन्हें काफी ज्यादा सपोर्ट किया . 

Who is Abhishek Sharma’s girlfriend or wife?

Abhishek Sharma Biography in Hindi :अभिषेक शर्मा की लव लाइफ को लेकर बात की जाए तो कुछ दिनों पहले अभिषेक शर्मा का नाम मॉडल तानिया सिंह के साथ जोड़ा जा रहा था. आपको बता दे तानिया ने फरवरी 2024 को सुसाइड कर लिया था, जिसके चलते अभिषेक शर्मा काफी ज्यादा खबरों का हिस्सा बन गये थे . खबरों की माने तो अभिषेक शर्मा फ़िलहाल सिंगल और सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान दे रहे है . 

  • विश कन्या और उसका अधुरा बदला: भारत की सबसे रहस्यमयी विश कन्या

    गहरे जंगलों के बीच बसा एक प्राचीन गाँव, जहाँ अंधविश्वास और रहस्यमयी घटनाएँ आम बात…

  • Japanese urban Hanako-san horror story in Hindi: हनाको-सान और स्कूल का शापित टॉयले

    Japanese urban Hanako-san horror story in Hindi Chapter 1: स्कूल का रहस्य जापान के एक…

Abhishek Sharma’s looks

Height (approx.)5-7”(In Feet)
Weight (approx.)65kg
Body MeasurementsChest: 40 inches, Waist: 30 inches, Biceps: 13 inches
Hair ColourBlack
Eye ColourBlack
HobbiesNot Known

Abhishek Sharma’s Domestic Career

अभिषेक शर्मा के क्रिकेट करियर को लेकर बात की जाए तो अभिषेक को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था. यही वजह रही की सिर्फ 3 साल की उम्र में ही अभिषेक क्रिकेट खेलने लग गये थे. वही अभिषेक के पिता भी चाहते थे की अभिषेक अपना करियर क्रिकेट जगत में बनाए . अभिषेक ने काफी कम उम्र में ही क्रिकेट की बरिखिया सीखना शुरू कर दिया था . अभिषेक ने काफी कम उम्र में लोकल टूनामेंट में खेलना शुरू कर दिया था. अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें अंडर 19 वर्ल्डकप में खेलने का मौका मिला था. इस दौरान अभिषेक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था . वही अभिषेक को वीनू मांकड़ ट्राफी में खेलने का मौका मिला था . इस टूनामेंट में भी अभिषेक ने रनों की बारिश की थी. 

2018 में अभिषेक शर्मा को विजय हजारे ट्राफी में खेलने के मौका मिला था और एक बार फिर अभिषेक का प्रदर्शन तारीफ के काबिल रहा था . अपनी इसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला था. वही हाल ही में खेले गये घरेलु टूनामेंट में भी अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था . जिसके चतले हर कोई सोशल मीडिया पर अभिषेक को लेकर ही बात कर रहा है . 

Abhishek Sharma Biography in Hindi

Abhishek Sharma’s IPL Career

अभिषेक शर्मा के आईपीएल करियर को लेकर अगर बात की जाए तो अभिषेक शर्मा का आईपीएल में सफ़र 2018 दिल्ली डेविल्स की टीम से खेलते हुए शुरू हुआ था. हालाँकि दिल्ली की टीम से अभिषेक को ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल सका था. जिसके चलते 2019 आईपीएल में अभिषेक SRH की टीम का हिस्सा बन गये थे. 2019 -21 तक अभिषेक को 55 लाख रुपयों में SRH की टीम ने उन्हें रखा वही 2022 से अब तक अभिषेक को 6.50cr में शामिल किया था .

वही SRH की तरफ से खेलते हुए अभिषेक के प्रदर्शन काफी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. वही 2024 आईपीएल में अभिषेक का खेल काफी ज्यादा निखरा है जिसके चलते अब क्रिकेट के जानकर अभिषेक की भारतीय टीम में एंट्री को लेकर बात कर रहे है. वही अभिषेक भी अपने खेल में सिधार करते हुए काफी मेहनत कर रहे है और अपने खेल को काफी ज्यादा इमप्रोवे कर रहे है, जिसमे अभिषेक को काफी हद तक कामयाबी भी हासिल हुई है. 

IPL

IPL Debut Match2018
Year of Played Matches and TeamsDelhi Capitals(2018)Sunrisers Hyderabad(2019-24)
RecordNot known
IPL Price₹ 6.50cr

Batting Career Summary

MInnNORunsHSAvgBFSR100200504s6s
IPL5957712937525.86845153.0200612266

Bowling Career Summary

MInnBRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5W10W
IPL592524636592/42/48.940.5627.3300

Abhishek Sharma’s International Career

अभिषेक शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को लेकर बात की जाए तो अभिषेक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने टी20i क्रिकेट करियर की शुरुआत की है. हालाँकि अपने पहले मैच में अभिषेक शून्य पर आउट हुए लेकिन अपने दुसरे ही टी20i मुकाबले में अभिषेक ने शानदार शतक जड़कर हर किसी को हैरान कर दिया. अभिषेक ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत किया है और अब हर किसी को उम्मीद है की आने वाले कुछ सालो में अभिषेक भारतीय टीम में अपनी एक अहम् भूमिका निभाने वाले है.

Batting Career Summary

MInnNORunsHSAvgBFSR100200504s6s
T20I22010010050.051196.0810078
IPL6361713767525.48887155.1300712873

Bowling Career Summary

MInnBRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5W10W
T20I22305300/170/1710.60.00.000
IPL6326270389112/42/48.6435.3624.5500

Abhishek Sharma’s Net Worth

अभिषेक शर्मा की नेट वर्थ को लेकर बात की जाए तो इन दिनों अभिषेक शर्मा काफी ज्यादा चर्चा में है. वही अपने जबरदस्त प्रदर्शन के चतले काफी पैसा कमा रहे है. वही कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभिषेक शर्मा की नेट वर्थ लगभग 35cr के आस पास है . आईपीएल और कई बड़े ब्रांड को प्रोमोट करके अभिषेक काफी मोटी कमाई करते है . वही आने वाले कुछ सालो में अभिषेक की कमाई में और भी ज्यादा इजाफा देखने को मिलने वाला है .

1 thought on “Abhishek Sharma Biography in Hindi : नेटवर्थ, रिकॉर्ड, उम्र, गर्लफ्रेंड और  फैमिली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 10 Prime Play Series you must watch TOP 10 ULLU WEB SERIES ACTRESS Top 10 Ullu Web Series you must watch Top 5 Famous Temples in Jaipur Top 5 Bollywood actors Jo Ghar se bhag gye the. Cheapest Countries To Visit From India in 2025