https://amzn.to/3zlZhEg

Who is Akash Deep : Akash Deep Biography in Hindi , पिता के निधन के बाद टूट गया था यह खिलाड़ी

0
Akash Deep Biography in Hindi

Akash Deep Biography in Hindi

Akash Deep Biography in Hindi भारतीय क्रिकेट में इन दिनों कई खिलाड़ियों को अपना टेलेंट दिखाने का मौका मिल रहा है और अपने टेलेंट के दम पर कई खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है।  हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बिच चल रही टेस्ट सीरीज में भारत के युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है।  विराट कोहली के टीम में नहीं होने के बाद भी भारतीय टीम अपनी पूरी जान लगाती हुई नज़र आ रही है।  इसी कड़ी में भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है। उन्ही युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में एक नाम शामिल है आकाश दीप का। 

Akash Deep Family and Birth (आकाश दीप का परिवार और जन्म)  

Who is Akash Deep आकाश दीप का जन्म 15 दिसंबर 1996 को देहरी बिहार में हुआ था। आकाश के पिता का नाम रामजी सिंह था जो की एक टीचर थे। 2015 में आकाश दीप के पिता का निधन हो गया था। अपने पिता के निधन के चलते आकाश दीप काफी ज्यादा टूट गए थे।  आकाश की माता का नाम लड्डूमा देवी है। अपने शुरुआती जीवन में आकाश दीप ने काफी ज्यादा परेशानियों का सामना किया था। लेकिन उन्होंने कभी अपने सपने को मरने नहीं दिया।  

Akash Deep Biography in Hindi

Akash Deep Education (आकाश दीप एजुकेशन) 

आकाश दीप की शुरुआती शिक्षा को लेकर बात की जाए तो आकाश दीप ने देहरी स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त की थी। अपने स्कूल के दिनों से ही आकाश दीप को खेलना काफी ज्यादा पसंद था और वह काफी ज्यादा क्रिकेट खेला करते थे।  आकाश दीप बचपन से चाहते थे की वह क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाए।  

FULL NAMEAkash Deep
PLACE OF BIRTHDehri Bihar, India
BORN15 December 1996
HEIGHT5 ft 11 in (172 cm)
EYE COLOURBlack
BATTING STYLERight-handed
BOWLING STYLERight arm Fast medium.
ROLEBowling Allrounder
FATHERRamji Singh
MOTHERLadduma Devi
CASTERajapur Saraswat Brahmin
ZODIAC SIGNSagittarius
HOBBIESSwimming
SCHOOLDehri School

Akash Deep Domestic Career (आकाश दीप का घरेलू क्रिकेट करियर)

आकाश दीप ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक बल्लेबाज के रूप में की थी। लेकिन धीरे-धीरे आकाश दीप ने अपनी गेंदबाजी पर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया था। 2015 में आकाश दीप ने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया था।  इस दौरान आकाश दीप काफी क्रिकेट खेला करते थे।  इसी दौरन उन्हें बंगाल के क्रिकेट क्लब United Club और Mohun Bagan Athletic Club से खेलने का मौका मिला था।  

इस दौरान आकाश दीप को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा था।  आकाश दीप एक छोटे से कमरे में रहा करते थे लम्बे संघर्ष के बाद आकाश दीप को बंगाल की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। 2019 में आकाश दीप को बंगाल की तरफ से सभी टूनामेंट में खेलने का मौका मिला था।  इस दौरान आकाश दीप ने अपनी गेंदबाजी से हर किसी का दिल भी जीता था। अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें IPL में खेलने का मौका भी मिला।  

4044af9584e787262920c5304d5eb3721707543987858428 original Who is Akash Deep : Akash Deep Biography in Hindi , पिता के निधन के बाद टूट गया था यह खिलाड़ी

Akash Deep Career Stats

Bowling

FORMATMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
FC2948470823881036/6010/11223.183.0445.7741
List A282812801029423/63/624.504.8230.4000
T20s41418731095484/354/3522.817.5218.1100

Batting & Fielding

FORMATMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
FC2936341853*12.6653578.13012732120
List A281651404412.72120116.660071140
T20s41136761710.8552146.150064100

Akash Deep in IPL (आकाश दीप इन आईपीएल)

आकाश दीप को वैसे तो 2021 में RCB की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया था।  लेकिन उस वक्त उन्हें खेलने के मौके नहीं मिल सके। 2022 में आकाश दीप को RCB की टीम से खेलने का मौका मिला था। हालांकि IPL में आकाश दीप का प्रदर्शन काफी साधारण रहा है।  आपको 2024 में भी आकाश दीप RCB की टीम से आपको खेलते हुए नज़र आने वाले है।  

Batting Career Summary

MInnNORunsHSAvgBFSR100200504s6s
IPL72017178.510170.000021

Bowling Career Summary

MInnBRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5W10W
IPL7714326463/453/4511.0844.023.8300
Akash Deep RCB IPL 2022 Sportzpics 640 Who is Akash Deep : Akash Deep Biography in Hindi , पिता के निधन के बाद टूट गया था यह खिलाड़ी

Test Team में हुआ सेलक्शन – भारत और इंग्लैंड के बिच चल रही टेस्ट सीरीज के लिए आकाश दीप का चयन हुआ है। आकाश दीप के चयन होने पर हर कोई काफी हैरान है।  हालांकि आपको बता दे आकाश दीप ने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता था। सिराज की जगह आकाश दीप को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।  अब देखना होगा की भारतीय टीम में आकाश दीप जगह बना पाते है या फिर नहीं।  

Akash Deep Girlfriends (आकाश दीप की गर्लफ्रेंड)

आकाश दीप इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है और कई खूबसूरत हसीनाओ के साथ आकाश दीप का नाम जोड़ा जा रहा है।  लेकिन हम आपको बता दे आकाश दीप फ़िलहाल सिंगल है और सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान दे रहे है।  फ़िलहाल आकाश दीप  की कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं है।  

Akash Deep Net Worth 

Akash Deep ने अपने शुरुआती जीवन में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना किया है लेकिन आज अपने टेलेंट के दम पर Akash Deep ने आज काफी पैसा कमा लिया है। Akash Deep की फ़िलहाल टोटल नेट वर्थ 70 लाख रुपये है।  Akash Deep IPL और घरेलू क्रिकेट खेलकर काफी मोती कमाई करते है।  वही आने वाले कुछ सालो में Akash Deep की नेटवर्थ में काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिलने वाला है।  

Akash Deep Car’s

  • BMW X3
  • Toyota Fortuner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 10 Prime Play Series you must watch TOP 10 ULLU WEB SERIES ACTRESS Top 10 Ullu Web Series you must watch Top 5 Famous Temples in Jaipur Top 5 Bollywood actors Jo Ghar se bhag gye the. Cheapest Countries To Visit From India in 2025