https://amzn.to/3zlZhEg

Akash Madhwal Biography in Hindi : जाने कौन है रफ़्तार का सोदागर MI का यह खिलाडी,बायोग्राफी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड, उम्र, पत्नी, फैमिली और कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

0
Akash Madhwal biography in hindi

Akash Madhwal Biography in Hindi : आईपीएल में हर दिन कई खिलाडी अपने जबरदस्त प्रदर्शन के चलते काफी ज्यादा चर्चा में रहते है . आईपीएल एक ऐसा मंच है जिसने कई युवा खिलाडियों को अपना टेलेंट दिखाने का मौका मिला है . उन्ही युवा प्रतिभाओं में से एक है आकाश माधवल . अपने छोटे से आईपीएल करियर में आकाश ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है . तो चलिए आज हम आपको बताते है आकाश माधवल का जीवन परिचय और केसे शुरू हुआ उनके क्रिकेटर बनने का सफ़र . 

Akash Madhwal Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

Biography 
Full NameAkash Madhwal
Famous NameAkash
Date of Birth25 November 1993
Akash Madhwal age30 years
Birth PlaceRoorkee, Uttarakhand, India
Playing RoleBowler
Batting StyleRight-Hand Bat
Bowling StyleRight arm Medium fast
Akash Madhwal Biography in Hindi

Akash Madhwal Education (आकाश माधवल की शिक्षा)

आकाश माधवल की एजुकेशन को लेकर बात की जाए तो आकाश ने अपनी शुरुवाती शिक्षा रूरकी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल उत्तराखंड से प्राप्त की थी . वही आकश ने रूरकी के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएशन किया , अपने स्कूल के दिनों में आकाश काफी क्रिकेट खेला करते थे . 

आकाश माधवल जन्म और फैमिली (Akash Madhwal Birth and Family):

आकाश माधवल का जन्म 25 नवम्बर 1993 को रूरकी उत्तराखंड में हुआ था . आकाश को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था . आकाश के पिता घाना नन्द इंडियन आर्मी में काम किया करते थे . 57 साल की उम्र में आकाश के पिता का निधन हो गया था जिसके बाद आकाश की माता आशा माधवल ने आकाश की परवरिश की और आकाश को कभी अपने पिता की कमी महसूस नहीं होने दी . आकाश का एक छोटा भाई है जिसका नाम आशीष है जो क्रिकेट खेला करते है . 

Akash Madhwal Looks (आकाश माधवल लुक्स)

Physical Stats & More 
Akash Madhwal Heights (approx.)In centimeters -176cmIn meters – 1.76 mmIn feet – 5’8” feet
Eye Colourblack
Hair Colourblack
Akash Madhwal Biography in Hindi

Akash Madhwal Cricket Career (आकाश माधवल  क्रिकेट करियर)

कुछ सालो तक नौकरी करने के बाद आकाश ने फेसला किया की उन्हें क्रिकेट में अपना करियर बनाना है . टेनिस बॉल से खेलते हुए आकाश को उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से खेलने का मौका मिला .इस दौरान वासिम अकरम ने उन्हें रेड बॉल से गेंदबाजी का अभियास करने के लिए कहा . 2019 में आकाश को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलने का मौका मिला था . अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चतले उन्हें लिस्ट ए क्रिकेट में खेलने का मौका मिला . इस दौरान आकाश के शानदार प्रदर्शनं के चलते उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला था . 

Career Info 
TeamsUttarakhandMumbai Indians (MI)
Akash Madhwal’s Cricket DebutDomestic Cricket debut
T20 DebutHe made his T20s debut on 08 November 2019 in the match of Uttarakhand vs Karnataka at Visakhapatnam.
List A cricket debutHe made his List A debut on 21 February 2021 in the match of Meghalaya vs Uttarakhand at Chennai.
First-Class Cricket DebutHe made his FC debut on 25 December 2019 in the match of Uttarakhand vs Odisha at Cuttack.

आकाश माधवल आईपीएल करियर (Akash Madhwal IPL Career)

आकाश के आईपीएल करियर को लेकर बात की जाए तो 2021 ने आकाश RCB की टीम ने एक नेट गेंदबाज़ के रूप में चयनित हुए थे . वही 2022 में आकाश मुंबई इंडियन की टीम में शामिल हुए थे . हालाँकि उस दौरान आकाश को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका . 2023 में आकाश को मुंबई इंडियन की तरफ से मैच खेलने का मौका मिला . अपने करियर की शुरुआत में ही आकाश ने अपनी शानदार गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया और जबरदस्त गेंदबाजी करके सभी हैरान कर दिया . 

Batting Career Summary

MInnNORunsHSAvgBFSR100200504s6s
IPL911440.0580.000000

Bowling Career Summary

MInnBRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5W10W
IPL99177239175/55/58.114.0610.4110

Akash Madhwal Bowling Stats

BOWLINGTestODIT20IT20List AFC
Matches000372212
Innings000372218
Overs000122164.3195
Runs000997847669
Wkts000442514
BBI0005/53/573/33
Econ0008.175.143.43
Avg00022.6533.8847.78
SR00016.639.483.5
4w000200
5w000100
10w000000
1679908214646 Akash Madhwal Akash Madhwal Biography in Hindi : जाने कौन है रफ़्तार का सोदागर MI का यह खिलाडी,बायोग्राफी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड, उम्र, पत्नी, फैमिली और कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

Girlfriend of Akash Madhwal

आकाश माधवल की लव लाइफ को लेकर बात की जाए तो आकाश माधवल इन दिनों किसी भी हसीना को डेट नहीं कर रहे है आकाश फ़िलहाल सिंगल है और सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान दे रहे है . अब देखना होगा की आने वाले कुछ सालो में आकाश का नाम किन हसीनो के साथ जुड़ता है . 

Akash Madhwal Net Worth 

आकाश माधवल की नेट वर्थ को लेकर बात की जाए तो घरेलू क्रिकेट और आईपीएल का हिस्सा बनकर आकाश ने काफी जबरदस्त कमाई की है और आकाश माधवल की टोटल नेट वर्थ को लेकर बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आकाश की नेट वर्थ लगभग 14 करोड़ के आस पास है . वही आने वाले कुछ सालो में इस नेट वर्थ में आपको काफी उछाल देखने को मिलने वाला है . 

NameAkash Madhwal
Net Worth$2 million
Net Worth in Rupees14.8 crore
Monthly Income20 lakh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 10 Prime Play Series you must watch TOP 10 ULLU WEB SERIES ACTRESS Top 10 Ullu Web Series you must watch Top 5 Famous Temples in Jaipur Top 5 Bollywood actors Jo Ghar se bhag gye the. Cheapest Countries To Visit From India in 2025