https://amzn.to/3zlZhEg

IND vs ZIM highlights, 1st T20I : भारत को मिली शर्मनाक हार, जिम्बाब्वे ने पिला दिया गिल को पानी

0
IND vs ZIM highlights

IND vs ZIM highlights

IND vs ZIM highlights, 1st T20I : भारत को मिली शर्मनाक हार, जिम्बाब्वे ने पिला दिया गिल को पानीभारतीय टीम ने हाल ही में टी20i वर्ल्डकप जीता है. पुरे देश में ख़ुशी का माहौल है लेकिन अब वक्त बदल गया है और भारतीय क्रिकेट में काफी कुछ बदल चूका है. रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20i क्रिकेट को अलविदा कह चूका है और अब भारतीय टी20i टीम में कई खिलाडियों खेलने का मौका मिलने वाला है. इसी कड़ी में वर्ल्ड कप के बाद भारत और जिम्बाब्वे के बिच 5 टी20i मैचों की सीरिज खेली जा रही है . वही इस सीरिज में सबसे उलटफेर हो चूका है . 

भारत और जिम्बाब्वे के बिच खेले गये टी20i सीरिज के पहले मुकाबले में भारत को जिम्बाब्वे के हाथो करारी हार का सामना करना पड़ा है. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रनों का स्कॉर बनाया था . जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 102 रनों पर ही आल आउट हो गयी है . इस मैच में भारत की गेंदबाजी काफी शानदार रही थी लेकिन भारतीय बल्लेबाजो ने सभी को काफी ज्यादा निराश कर दिया . 

भारतीय टीम की इस हार ने हर किसी को काफी हैरान कर दिया है . हालाँकि भारतीय टीम ने इस मैच में 3 नए खिलाडियों को डेब्यू करवाया था . वही टीम के बाकि खिलाडी भी काफी नए नजर आ रहे है. अब देखना होगा की आने वाले 4 मैचों में भारतीय टीम किस तरह का प्रदर्शन करती है . 

IND vs ZIM highlights

इन खिलाडियों ने किया भारतीय टीम के लिए डेब्यू 

भारतीय टीम से इस मैच में 3 खिलाडी डेब्यू करते हुए नज़र आए. जिसमे रियान पराग, धुर्व जुरेल और अभिषेक शर्मा शामिल है . इन तीनो खिलाडियों ने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसके चलते उन्हें भरिये टीम में खेलने का मौका मिला है. हालाँकि अपने पहले मैच में तीनो खिलाडियों का प्रदर्शन काफी निराशा जनक रहा है . 

हार के बाद क्या बोले कप्तान गिल :- “ We bowled pretty well, we let ourselves down in the field. We were not up to standard and everyone looked a bit rusty. We spoke about taking time and enjoying our batting but it didn’t pan out that way. Halfway through we had lost 5 wickets, would’ve been best for us if I stayed there till the end, very disappointed with the way I got out and the rest of the match panned out. There was a bit of hope for us but when you’re chasing 115 and your no.10 batter is out there, you know something is wrong”

IND vs ZIM highlights

जीत जे बाद जिम्बाब्वे के सिकंदर राजा ने क्या कहा : – “ Feel really happy about the win. Need to take one game at a time. The job is not done, series is not over. World champions play like world champions so we need to be ready for the next game. This isn’t a wicket where you get bowled out for 115. Credit to the bowlers of both sides. Clearly an indication we need to up our skills. I said I don’t care about the result as long as we could be true to the crowd and changing room, we had our plans, we stuck to it and we backed our guys. Our catching and ground fielding was amazing but we did make some errors, shows there’s room for improvement. We knew the fans would lift us up and give us energy, credit to them, it helped us.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 10 Prime Play Series you must watch TOP 10 ULLU WEB SERIES ACTRESS Top 10 Ullu Web Series you must watch Top 5 Famous Temples in Jaipur Top 5 Bollywood actors Jo Ghar se bhag gye the. Cheapest Countries To Visit From India in 2025