बंबाला पुलिया के कचरा डिपो से उठते धुएं और दुर्गंध के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा, अमित दाधीच ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नगर निगम को सौंपा ज्ञापन

जयपुर, सांगानेर — प्रताप नगर, टोंक रोड स्थित बंबाला पुलिया के पास नगर निगम द्वारा बनाए गए कचरा डिपो से फैल रही दुर्गंध और वायु प्रदूषण के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को कड़ा विरोध दर्ज कराया।
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं जयपुर जिला उपाध्यक्ष श्री अमित दाधीच ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और त्वरित कार्रवाई की मांग की।इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के प्रदेश सचिव श्री सौरव चौधरी, जयपुर जिला अध्यक्ष श्री अर्चित गुप्ता, राजस्थान प्रदेश ट्रेड विंग के जॉइंट सेक्रेटरी श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, जयपुर जिला उपाध्यक्ष श्री विनीत शर्मा, सांगानेर ब्लॉक अध्यक्ष श्री धीरेश कुमार जैन, विष्णु सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ज्ञापन में बताया गया कि गर्मियों के मौसम में ठेकेदारों द्वारा कचरे में जानबूझकर आग लगा दी जाती है, जिससे उठने वाला घना धुआं आसपास की कॉलोनियों और विद्यालयों को प्रभावित करता है। इस कारण क्षेत्रवासियों, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को श्वसन संबंधी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।श्री दाधीच ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो आम आदमी पार्टी जनआंदोलन के माध्यम से जनता की आवाज को सड़कों पर लाएगी।
