https://amzn.to/3zlZhEg

Kane Williamson Biography in Hindi : Birth and Family, Education ,Net Worth, Love Life

0
Kane Williamson Biography in Hindi

क्रिकेट जगहत में कई खिलाडी अपने शानदार प्रदर्शन कर चलते काफी ज्यादा चर्चा में रहते है। उनकी खिलाड़ियों में से एक है न्यूजीलैंड के शानदार कप्तान और खिलाडी Kane Williamson जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किया है। दुनिया में कुछ ही ऐसे खिलाडी है जिन्हे हर कोई काफी ज्यादा पसंद करता है उन्ही में से एक है Kane Williamson जिन्होंने अपने करियर में काफी कुछ देखा लेकर हमेशा अपनी खूबसूरत मुस्कान से हर किसी का दिल जीतने में वह कामयाब रहे है। चलिए आज हम आपको बताते है Kane Williamson Biography in Hindi जिसे जानकर आपका मन खुश हो जाएगा।  

Kane Williamson Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

FULL NAMEKane Stuart Williamson
NICKNAMEKiwi Kane, Hurricane, Steady The Ship, Master Kiwi, Blackcaps Master
PLACE OF BIRTHTauranga, New Zealand
BORN8 August 1990
HEIGHT5 ft 8 in (173 cm)
EYE COLOURLight Blue
JERSEY NO.22
BATTING STYLERight-hand
BOWLING STYLERight-arm off-break
FATHERBrett Williamson
MOTHERSandra Williamson
BROTHERLogan Williamson (Twin
ZODIAC SIGNLeo
HOBBIESListening to music, Travelling, Playing the Guitar, Cooking
SCHOOLTauranga Boys’ College, New Zealand

केन विलियमसन का जन्म और परिवार (Kane Williamson Birth and Family):

केन विलियमसन का जन्म 8 अगस्त 1990 को ईसाई परिवार में हुआ था। केन एक बहुत ही शानदार परिवार से आते है। केन के पिता का नाम Brett Williamson है जो सेल्स कर्मी के रूप में काम किया करते है वही उनकी माता का नाम Sandra Williamson है जो की एक Basketball प्लेयर रहे चुकी है।  

केन विलियमसन की शिक्षा (Kane Williamson Education):

केन विलियमसन की शुरुआती शिक्षा को लेकर बात की जाए तो उन्होंने Tauranga Boys’ College in Tauranga, New Zealand से अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त की।  अपने स्कूल के दिनों से ही केन विलियमसन को क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था। यही वजह रही की केन विलियमसन को काफी कम उम्र में ही फिस्ट क्लास क्रिकेट में खेलने का मौका मिला था।  

Kane Williamson Biography in Hindi

Kane Williamson’s Domestic Career 

केन विलियमसन के घरेलू क्रिकेट करियर को लेकर बात की जाए तो उन्हें 16 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। वही 2007 में केन विलियमसन को Northern Districts से अपना घरेलू क्रिकेट करियर शुरू किया था। अपने घरेलू क्रिकेट करियर में केन विलियमसन  इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में भी खेल चुके है और काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुके है।  

Kane Williamson: IPL Career 

केन विलियमसन के आईपीएल करियर को लेकर बात की जाए तो 2015 में SRH की टीम ने केन विलियमसन को अपने खेलमे में शामिल किया और उन्हें CSK की टीम के खिलाफ अपना आईपीएल मैच खेलने का मौका मिला था।  हालांकि 2015 में केन विलियमसन को सिर्फ 2 ही मुकाबले खेलने का मौका मिला था।  2022 में केन विलियमसन को आईपीएल खेलने के लिए 14 करोड़ मिले थे।  लेकिन टीम में अपनी विवादों के चलते टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।  2023 में GT की टीम ने केन विलियमसन को अपने खेमे में शामिल किया था।  हालांकि GT के लिए केन विलियमसन अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके है।  वही 2024 में भी केन विलियमसन आपको GT की टीम से खेलते हुए नज़र आने वाले है।  

Kane Williamson’s International Career 

टेस्ट करियर – केन विलियमसन के टेस्ट करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 2010 में इंडिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। अपने पहले ही मैच में केन विलियमसन ने शानदार शतक जड़कर हर किसी का दिल जीत लिया। अपने पहले टेस्ट के बाद केन विलियमसन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।  आज केन विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में एक बहुत ही बड़ा नाम बन चुके है और 52 की शानदार औसत से रन बना रहे है। मौजूदा वक्त में केन विलियमसन के टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन खिलाडी है।  

ODI करियर – केन विलियमसन ने अपने ODI क्रिकेट करियर की शुरुआत भारत के खिलाफ 2010 में की थी लेकिन अपने पहले ODI मुकाबले में केन विलियमसन सिर्फ शून्य पर आउट हो गए थे।  लेकिन केन विलियमसन ने हार नहीं मानी और अपनी खेल में लगातार सुधार लाते रहे और इंटरनेशनल क्रिकेट में रनो की जमकर बारिश करते रहे। ODI क्रिकेट में केन विलियमसन अब तक 49 की शानदर औसत से रन बना चुके है।  वही आने वाले कुछ सालो में लग रहे है केन विलियमसन कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम करने वाले है।  

T20i करियर – केन विलियमसन के T20i करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 36 की शानदार औसत से रन बनाए है। हालांकि अपनी स्लो बल्लेबाजी के चलते केन विलियमसन काफी चर्चा में रहते है।  लेकिन उनकी टीम ने उनको काफी ज्यादा स्पोर्ट दिया है।  अब देखना होगा आपने वाले कुछ सालो में केन विलियमसन के T20i करियर में सुधर देखने को मिलता है या फिर नहीं।  

105251489 Kane Williamson Biography in Hindi : Birth and Family, Education ,Net Worth, Love Life

Batting Career Summary

MInnNORunsHSAvgBFSR100200504s6s
Test9817217866625155.911684151.463263396124
ODI16515716681114848.3836881.391304562455
T20I89871125479533.512062123.52001824258
IPL77751721018936.221667126.03001818164

Bowling Career Summary

MInnBRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5W10W
Test986721511207304/444/443.3740.2371.700
ODI1656514671310374/224/225.3635.4139.6500
T20I891211816462/162/168.3427.3319.6700
IPL772183100/70/710.330.00.000

Kane William son Love Life 

केन विलियमसन की लव लाइफ को लेकर बात को जाए तो केन विलियमसन ने कई सालो तक अपनी गर्लफ्रेंड Sarah Raheem को डेट किया था। कई सालो तक एक दूसरे को डेट करने के बाद केन विलियमसन ने Sarah Raheem के साथ शादी की।  यह कपल सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है और अपनी तस्वीरें शेयर करते ही रहते है।  

Kane Williamson Net Worth 

Kane Williamson Net Worth को लेकर अगर बात की जाए तो Kane Williamson की टोटल नेट वर्थ लगभग 90 करोड़ के आस पास बताई जा रही है।  इंटरनेशनल क्रिकेट, घरेलू क्रिकेट और IPL से चलते Kane Williamson की काफी जबरदस्त कमाई होती है।  वही का बड़े ब्रांड्स का नाम भी Kane Williamson के साथ जुड़ा हुआ है जिसके चलते उनकी काफी जबरदस्त कमाई होती है।  

Net Worth In RupeesRs. 90 Crores
Net Worth in Dollars$10 Million
Monthly IncomeINR 1.5 Crores +
Annual IncomeINR 14 Crore +

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *