https://amzn.to/3zlZhEg

PCC सचिव एवं बहरोड़ विधानसभा प्रभारी प्रद्युम्न सिंह राठौड़ ने डोटासरा से की मुलाकात

Estimated read time 1 min read

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं बहरोड़ विधानसभा प्रभारी प्रद्युम्न सिंह राठौड़ ने आज जयपुर स्थित पीसीसी वॉर रूम मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस के ऊर्जावान अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से शिष्टाचार मुलाकात की।

इस अवसर पर राठौड़ ने बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें क्षेत्र की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, संगठनात्मक गतिविधियाँ, जमीनी स्तर पर पार्टी की स्थिति, बूथ स्तरीय कार्यकर्ता नेटवर्क, और आगामी चुनावी तैयारियों की रूपरेखा शामिल रही।

WhatsApp Image 2025 06 17 at 5.51.44 PM PCC सचिव एवं बहरोड़ विधानसभा प्रभारी प्रद्युम्न सिंह राठौड़ ने डोटासरा से की मुलाकात

प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने प्रस्तुत रिपोर्ट पर संतोष व्यक्त करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाकर निरंतर जनसंपर्क बनाए रखने और कांग्रेस की नीतियों को घर-घर तक पहुँचाने पर ज़ोर दिया।

WhatsApp Image 2025 06 17 at 5.51.46 PM PCC सचिव एवं बहरोड़ विधानसभा प्रभारी प्रद्युम्न सिंह राठौड़ ने डोटासरा से की मुलाकात

प्रद्युम्न सिंह राठौड़ ने भी भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों और विचारधारा को लेकर वे लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे और कार्यकर्ताओं को संगठित कर बहरोड़ विधानसभा को पार्टी के लिए एक मजबूत किला बनाएंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours