राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं बहरोड़ विधानसभा प्रभारी प्रद्युम्न सिंह राठौड़ ने आज जयपुर स्थित पीसीसी वॉर रूम मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस के ऊर्जावान अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से शिष्टाचार मुलाकात की।
इस अवसर पर राठौड़ ने बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें क्षेत्र की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, संगठनात्मक गतिविधियाँ, जमीनी स्तर पर पार्टी की स्थिति, बूथ स्तरीय कार्यकर्ता नेटवर्क, और आगामी चुनावी तैयारियों की रूपरेखा शामिल रही।

प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने प्रस्तुत रिपोर्ट पर संतोष व्यक्त करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाकर निरंतर जनसंपर्क बनाए रखने और कांग्रेस की नीतियों को घर-घर तक पहुँचाने पर ज़ोर दिया।

प्रद्युम्न सिंह राठौड़ ने भी भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों और विचारधारा को लेकर वे लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे और कार्यकर्ताओं को संगठित कर बहरोड़ विधानसभा को पार्टी के लिए एक मजबूत किला बनाएंगे।
+ There are no comments
Add yours