https://amzn.to/3zlZhEg

Raksha bandhan 2024 : इस साल गलती से भी सुबह -सुबह अपने भाई को मत बांध देना राखी ?  जाने क्या है राखी बांधने का सही समय, कब है शुभ मुहूर्त और कब है भद्रा ?

0
Raksha bandhan 2024

Raksha bandhan 2024

Raksha bandhan 2024 : राखी का त्यौहार हम सभी के जीवन में एक नयी उमंग की तरह है. भाई और बहन के प्यार का प्रतीक यह त्यौहार हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण जगह रखता है .राखी के त्यौहार के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है जिसके बदले में भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है .  वही हार साल इस त्यौहार को काफी धूमधाम से मनाया जाता रहा है. वही हर त्यौहार की तरह इस त्यौहार को भी मानाने का एक साथ वक्त और मुहूर्त होता है जिसे हर किसी को अपनाना चाहिए. तो चलिए हम आपको बताते है Raksha bandhan 2024 का सही मुहूर्त को आपको त्यौहार को और भी ज्यादा प्यार से भर देगा. 

Raksha bandhan 2024

Raksha bandhan 2024

रक्षाबंधन की तिथि (Raksha bandhan 2024 ki sahi tithi)

Raksha bandhan 2024 की तिथि को लेकर बात की जाए तो हमारे धर्म के पंचांग के अनुसार इस साल 19 अगस्त सोमवार स्वान माह के शुक्ल पक्ष की पूणिमा पर Raksha bandhan 2024 की तिथि आ रही है. सोमवार की सुबह 3 : 04 बजे से और रात 11:55 तक यह पूणिमा रहने वाली है. जिसके चलते आपको थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.  

Raksha bandhan 2024 Shubh Muhurat (राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त)

इस साल हम सबकी बहनों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा क्यों की इस साल आप सुबह राखी नहीं बांध सकेंगे. राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोहपर  2:07 से रात्रि 08:20 और प्रदोष काम में शाम 06.57 से रात 09.10 तक सबसे अच्छा मुहूर्त रहने वाला है. आपको अपने भाइयो की इसी मुहूर्त में राखी बांधनी चाहिए . 

Raksha bandhan 2024

भद्रा कब है ? 

भद्रा काल में कोई भी बहन अपने भाई को राखी नहीं बांधना चाहेगी. वही सभी को भद्रा में राखी बांधने से बचना भी चाहिए . भद्रा काल सुबह 5 बजकर 53 से शुरू होगा और दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक रहने वाला है. आपको बता दे भद्रा काल काफी ज्यादा ज्यादा अशुभ माना जाता है और आपको इस काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए . 

Arshad Nadeem biography in Hindi 

Raksha bandhan 2024

रक्षाबंधन के मौक पर यह दे अपनी बहन को गिफ्ट (Raksha Bandhan Gifts)

रक्षाबंधन के मौके पर आपकी बहन को कई तरह के गिफ्ट दे सकते है. इन गिफ्ट्स को देखकर आपकी बहन काफी ज्यादा खुश होने वाली है. इसी कड़ी में हम आपको हर रेंज का गिफ्ट आइटम बताते है जिन्हें आप ऑनलाइन खरीद सकते है और अपनी बहन को खुश कर सकते है. 

https://amzn.to/3SG67KT

https://amzn.to/3WLHY79

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 10 Prime Play Series you must watch TOP 10 ULLU WEB SERIES ACTRESS Top 10 Ullu Web Series you must watch Top 5 Famous Temples in Jaipur Top 5 Bollywood actors Jo Ghar se bhag gye the. Cheapest Countries To Visit From India in 2025