https://amzn.to/3zlZhEg

Rishabh pant debut match : मुझे यकीन हुआ जिस तरह मुझे बिच मैदान पर …..

0
Rishabh pant debut match

Rishabh pant debut match

Rishabh Pant भारत के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक है।  अपने शानदार बल्लेबाजी के चलते पंत ने काफी कम वक्त में बहुत नाम कमाया है। कई साल तक भारतीय टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने भारतीय टीम को कई नाम जितवाए है।  लेकिन पंत की जिंदगी में सबसे बड़ा पल तब आया जब उनका एक कार एक्सीडेंट हुआ और सभी को लगा की Rishabh pant का करियर खत्म हो गया। अपने एक्सीडेंट के बाद भी पंत काफी चर्चा में रहे हो हर कोई उनकी अच्छी सेहत को लेकर दुआए शुरू करने  लग गए।  

Rishabh pant का इस तरह हुआ डेब्यू  

अपने डेब्यू मैच को लेकर Rishabh pant ने कई बड़े खुलासे किये है जिन्हे जानकर आप काफी हैरान हो सकते है। एक इंटरव्यू के दौरान Rishabh pant ने कहा की जब मेरा डेब्यू हुआ तो में काफी ज्यादा आश्चर्यचकित था। सभी लोग  मुझे बहुत सपोर्ट कर रहे थे। में काफी हैरान था जिस तरह सुपर सिनर्स ने मेरा स्पोर्ट  किया वो देखना काफी चौकाने वाला है। हमारी टीम वाले जिस तरह युवा खिलाड़ियों को स्पोर्ट करते है वो हैरान करने वाला है। भारतीय टीम का यह कल्चर काफी अच्छा है जिसके चलते युवा खिलाड़ियों में ऊर्जा भरने वाला रहा है।  

rishabh pant car accident 3 Rishabh pant debut match : मुझे यकीन हुआ जिस तरह मुझे बिच मैदान पर …..

Rishabh pant का कैसा रहा डेब्यू 

Rishabh pant के डेब्यू मैच की बात की जाए तो ODI ,टेस्ट और टी20i तीनो ही फॉर्मेट में Rishabh pant का डेब्यू काफी फीका रहा था।  अपने पहले मुकाबले में Rishabh pant कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे।  Rishabh pant ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI और 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी20i करियर की शुरुआत की थी। वही टेस्ट क्रिकेट में पंत का प्रदर्शन कई शानदार रहा और सभी टेस्ट में पंत को काफी याद कर रहे है।  

Rishabh pant की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी 

इंटरनेशनल क्रिकेट में Rishabh pant की वापसी को लेकर बता की जाए तो अभी पंत काफी अच्छे से रिकवरी कर रहे है। खबरों की माने तो पहले  पंत आईपीएल में वापसी करेंगे उसके बाद उन्हें घरेलु क्रिकेट में अपना जौहर दिखाना होगा। जब तक पंत शत प्रतिशत फिट नहीं होते है तब तक उनका वापसी का कोई रास्ता नहीं है। उम्मीद है की पंत 2024 के अंत तक भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते है।  

1615740081 1614973855 6spoind2 5c Rishabh pant debut match : मुझे यकीन हुआ जिस तरह मुझे बिच मैदान पर …..

Batting Career Summary

MInnNORunsHSAvgBFSR100200504s6s
Test33564227115943.67308573.61501124755
ODI3026186512534.6811106.661059026
T20I6656129876522.43780126.540038637
IPL989715283812834.611918147.971015260129

Bowling Career Summary

MInnBRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5W10W
Test33
ODI30
T20I66
IPL98
1610057082 5622 Rishabh pant debut match : मुझे यकीन हुआ जिस तरह मुझे बिच मैदान पर …..

जब भी टेस्ट मैच में स्पिन के सामने OUT होती है टीम इंडिया तो याद आते है पंत 

हाल ही में भारत ने कई टेस्ट सीरीज खेली है जिसमे भारत की टीम स्पिन गेंदबाज़ो के सामने कई ज्यादा संघर्ष करती हुई नज़र आए है। वही जब भी स्पिन गेंदबाज़ के सामने विकेट गिरता है वैसे ही हर किसी को Rishabh pant की याद आना शुरू हो जाती है ओट ट्विटर पर Rishabh pant का नाम ट्रैंड करने लगता है।  जिस तरह से पंत स्पिन देंदबाज़ो की पिटाई करते थे वो अभी भी सभी की यादो में बसा हुआ है।  

पंत ने तोडा था गाबा का घमंड 

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत की टेस्ट सीरीज के दौरान पंत ने काफी नाम कमाया था।  पंत की शानदार बल्लेबाजी के चलते भारत की टीम ने पहली बार गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को हराया था और कंगारू टीम के घमंड को तोडा था।  पंत ने जिस तरह कंगारू गेंदबाजों की पिटाई की थी वो अपने आप में कबीले तारीफ है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *