https://amzn.to/3zlZhEg

Yamaha rx 100 220cc की हुई भारतीय बाजारों में वापसी, जाने Launch date, price, features, pre booking

0
Yamaha rx 100 220cc की हुई भारतीय बाजारों में वापसी, जाने Launch date, price, features, pre booking

Yamaha rx 100 220cc की हुई भारतीय बाजारों में वापसी, जाने Launch date, price, features, pre booking

Yamaha Rx 100 एक ऐसी मोटर बाइक जिसको हर किसी का काफी प्यार मिला है।  इस बाइक को लेकर लोगो की दीवानगी किसी से छिपी नहीं नहीं है।  एक वक्त था जब हर कोई इस बाइक को चलना चाहता था। Yamaha Rx 100 की हर एक चीज़ काफी ज्यादा परफेक्ट नज़र आती थी।  जिस तरह यह बाइक सड़को पर चलती लड़किया इसको देखकर पागल हो जाती थी।  वही आज भी लड़के इस बाइक को लेकर काफी इमोशनल नज़र आते है।  सभी चाहते है की यह बाइक एक बार फिर भारतीय बाज़ारो में नज़र आए और बरतिए सड़को पर राज करे।  

आखिर भारत में क्यों बंद हुई Yamaha rx 100 ?

यामाहा आरएक्स 100 को भारत में बैंड कर दिया गया क्योंकि नए उत्सर्जन और सुरक्षा नियम, इसका डिज़ाइन और इंजन पुराना हो गया था। इसके अलावा, नई और उन्नत मोटरसाइकिलों के साथ प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई थी, जिसकी आरएक्स 100 की मांग कम हो गई। यामाहा ने नए मॉडल लॉन्च किए, जो आधुनिक मानकों को पूरा करते थे, जैसे कि यामाहा एफजेड सीरीज और आर सीरीज। इस वजह से, यामाहा ने RX 100 को मार्केट से हटा दिया। 

Yamaha rx 100 का भारत में इतिहास 

यामाहा आरएक्स 100 एक प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल थी जो 1985 में लॉन्च की गई थी। ये मोटरसाइकिल इंडिया में बहुत पॉपुलर हुआ था और यूथ के दिलों में स्पेशल जगह बनाया। इसका पावरफुल 98सीसी का 2-स्ट्रोक इंजन था जो 11 हॉर्सपावर की पावर जनरेट करता था, जो हमारे समय के लिए काफी था। RX 100 का हल्का फ्रेम और चुस्त हैंडलिंग भी इसकी लोकप्रियता का कारण था।

क्या बाइक का डिज़ाइन सरल और कालातीत है, जो लोगों को आकर्षित करता है। RX 100 के टाइम पर ये एक स्पोर्टी और स्टाइलिश ऑप्शन था, जिसकी डिमांड यूथ में बहुत ज्यादा थी।

लेकिन, समय के साथ, नए उत्सर्जन और सुरक्षा नियम, आरएक्स 100 का डिज़ाइन पुराना हो गया और प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई। इसके बाद यामाहा ने इसको बंद कर दिया, लेकिन इसकी पुरानी यादें और जुनून अभी भी कायम है। आरएक्स 100 एक अहम हिस्सा है भारतीय मोटरसाइकिल इतिहास का।

Yamaha rx 100 220cc

Old RX 100 

FeatureDescription
Engine98cc, 2-stroke engine
Power11 horsepower
Transmission4-speed gearbox
FrameLightweight and agile frame
DesignIconic and timeless design
SuspensionTelescopic front forks, twin rear shocks
BrakesDrum brakes front and rear
WeightApproximately 95 kg (varies by model)
Fuel efficiencyVaries, typically around 40-45 kmpl
AvailabilityDiscontinued

1 लाख तक जाती है Yamaha rx 100 की Resale value 

Yamaha rx 100 को लेकर बात की जाए तो 2024 में भी इस बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। आज भी कई लोग इस बाइक को चलना काफी पसंद करते है और भारतीय बाज़ारो में यह बाइक आपको काफी आसानी से देखने को मिल जाती है।  वही इस बाइक की Resale value की बात की जाए तो आज यह बाइक 70 हजार से 1 लाख के बिच बिकती हुई नज़र आती है।  वही लोग इस बाइक को मॉडिफाई कराकर चलना काफी ज्यादा पसंद करते है। आपको ये बाइक मार्किट में कई रंगो में दिख जाती है।  

Yamaha rx 100 220cc

Yamaha rx 100 new addition launching date 

खबरों की माने तो Yamaha rx 100 को एक बार फिर भारतीय मार्किट में उतारा जा सकता है।  इस बाइक को लेकर काफी वक्त से खबरों का बाजार काफी ज्यादा गर्म हो चूका है। हाल ही में इस बाइक का एक लुक सामने आया था जिसको देखकर हर कोई इस बाइक का दीवाना हो गया था।  वही खबरों की माने तो 2025 में इस बाइक पर काम शुरू किया जाएगा और दिसंबर 2026 तक भारतीय बाजार में यह बाइक आपको दौड़ती हुई नज़र आने वाली है।  भारतीय बाज़ारो में यह बाइक एक तरफ़ा राज करती हुई आपको नज़र आ सकती है। इस बार आपको इस गाड़ी में 220cc का बहुत ही शानदार इंजन देकने को मिलने वाला है।  

Yamaha rx 100 220cc Price in India 

Yamaha rx 100 के लांच के साथ ही इस गाडी की कीमतों को लेकर काफी ज्यादा चर्चा सामने आ रही है।  खबरों की माने तो Yamaha rx 100 भारतीय बाज़ारो में 1 लाख 25 हजार से लेकर 2 लाख की कीमत पर लांच हो सकती है। वही इस गाड़ी की Pre – Booking जल्द ही शुरू हो सकती है।  आप भी इस बाइक को लेकर उत्साहित है आप निचे कमेंट करके अपनी राये जरूर दे सकते है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 10 Prime Play Series you must watch TOP 10 ULLU WEB SERIES ACTRESS Top 10 Ullu Web Series you must watch Top 5 Famous Temples in Jaipur Top 5 Bollywood actors Jo Ghar se bhag gye the. Cheapest Countries To Visit From India in 2025