https://amzn.to/3zlZhEg

Manika Batra Biography in Hindi : बेहद खूबसूरत है भारत की टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा, जाने Manika Batra love life, net worth, awards and achievements and Figueres size

0
Manika batra Biography in Hindi

Manika batra Biography in Hindi

Manika Batra Biography in Hindi : हमारे देश में टेलेंट की कमी नहीं है कमी है तो सुविधाओं की. हर एक खेल में हमारे देश में कई जबरदस्त खिलाडी देखने को मिले है. जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है. उन्ही खिलाडियों में से एक है मनिका बत्रा. अपने जबरदस्त खेल के चलते मनिका बत्रा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में रहती है. मनिका भारत में टेबल टेनिस गेम की सबसे बड़ी खिलाडियों में से एक बन चुकी है. तो चलिए आपको बताते है Manika Batra Biography in Hindi और जानते है कैसा रहा उनके जीवन का सफ़र. 

Manika Batra Biography in Hindi

DetailInformation
Full NameManika Batra
Date of BirthJune 15, 1995
Place of BirthDelhi, India
Height6 feet (183 cm)
Playing StyleShakehand grip
Highest World Ranking35 (as of November 2019)
Major AchievementsGold in Women’s Singles, 2018 Commonwealth Games; Bronze in Mixed Doubles, 2018 Asian Games
CoachSandeep Gupta
EducationJesus and Mary College, University of Delhi
Notable AwardsArjuna Award (2018)

Manu Bhaker Biography in Hindi : पेरिस में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर जिंदगी नहीं रही आसान, जाने मनु भाकर की Love Life, Net Worth, Family, Education and More

Manika Batra Biography in Hindi

Manika Batra Early Life

Manika Batra Biography in Hindi : मनिका बत्रा की शुरुआती जीवन को लेकर बात की जाए तो 15 जून 1995 को दिल्ली में मनिका का जन्म हुआ था. अपने शुरुआती जीवन में मनिका ने कई परेशानियों का सामना किया था.  मनिका के पिता का नाम गिरीश बत्रा और माता जी का नाम सुनीता बत्रा है. वही मनिका के भाई का नाम साहिल और बहन का नाम अंशुला बत्रा है. 

विवरणजानकारी
पूरा नाममनिका बत्रा
जन्मतिथि15 जून 1995
जन्मस्थानदिल्ली, भारत
पिता का नामगिरीश बत्रा
माता का नामसुनीता बत्रा
भाईसाहिल बत्रा
बहनअंशुला बत्रा
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
Manika Batra Biography in Hindi

Manika Batra Career 

मनिका बत्रा के शुरुआती करियर को लेकर बात की जाए तो मलिका बत्रा बचपन से ही स्पोर्ट्स में काफी ज्यादा एक्टिव थी यही वजह रही की उन्होंने स्पोर्ट्स जगत में ही अपना करियर बनाने का फेसला किया. टेबल टेनिस में मनिका ने काफी मेहनत की और कई सालो की ट्रेनिंग के बाद उन्हें सफलता मिलाना शुरू हो गया था. मलिका के जीवन में सबसे बड़ा पड़ाव तब आया जब उन्हीने 2015 कॉमनवेल्थ गेम में टेबल टेनिस चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर हर किसी को हैरान कर दिया था. 

इस टूनामेंट के बाद मनिका रातोंरात खबरों का हिस्सा बनाना शुरू हो गयी थी. इसी तरह 2018 में कॉमनवेल्थ गेम में मनिका ने 4 मैडल जीतकर सभी को हैरान कर दिया. अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें ओलंपिक में खेलने का मौका मिला.

विवरणजानकारी
प्रारंभिक करियरमनिका ने 4 साल की उम्र में टेबल टेनिस खेलना शुरू किया।
राष्ट्रीय चैंपियनकई बार भारत की राष्ट्रीय चैंपियन।
अंतरराष्ट्रीय पदार्पण2011 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया।
प्रमुख उपलब्धियाँ2018 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला एकल में स्वर्ण पदक, महिला टीम में स्वर्ण पदक, महिला युगल में रजत पदक, मिश्रित युगल में कांस्य पदक।
एशियाई खेल2018 एशियाई खेलों में मिश्रित युगल में कांस्य पदक।
विश्व रैंकिंग2020 में महिला एकल में सर्वश्रेष्ठ 35वीं रैंकिंग।
ओलंपिक प्रदर्शन2016 और 2020 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भाग लिया।
कोचसंदीप गुप्ता
अन्यआईटीटीएफ वर्ल्ड टूर और एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन।

Manika Batra Body size

Breast/Bust size– 34
Waist size– 28
Hips size32
Bra size– 32
Cup size– B
Manika Batra Biography in Hindi

Manika batra love life 

मनिका बत्रा की लव लाइफ को लेकर बात की जाए तो मनिका बत्रा अपनी खूबसूरती के चलते सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में रहती है. मनिका की लव लाइफ को लेकर बात की जाए तो वैसे तो मनिका बत्रा का नाम सोशल मीडिया पर कई स्पोर्ट्स स्टार्स के साथ जोड़ा जा चूका है. लेकिन हम आपको बता दे की मनिका बत्रा फ़िलहाल सिंगल है और सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान दे रही है. वही मनिका अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना ज्यादा पसंद करती है. 

Manika batra NetWorth 

मनिका नेट वर्थ को लेकर बात की जाए तो अपने खेल के दम पर मनिका ने काफी नाम कमाया है. वही मनिका बत्रा की नेट वर्थ को लेकर बात की जाए तो कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मनिका बत्रा की नेट वर्थ लगभग 6 से 7 मिलियन डौलर के आस पास बताई जा रही है. वही आने वाले कुछ सालो में मनिका की नेट वर्थ में बहुत बड़ा बदलव देखने को मिलने वाला है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 10 Prime Play Series you must watch TOP 10 ULLU WEB SERIES ACTRESS Top 10 Ullu Web Series you must watch Top 5 Famous Temples in Jaipur Top 5 Bollywood actors Jo Ghar se bhag gye the. Cheapest Countries To Visit From India in 2025