Odisha’s Rushikulya coast: हमारी इस दुनिया में हर दिन कुछ ना कुछ नया चमत्कार देखने को मिलता ही रहता है. अब एक बार फिर कुदरत ने अपने करिश्मे से हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल हर साल पूरी दुनिया में कई ओलिव रिडले टर्टल दुनिया भर की तट पर घोसले बनाकर बच्चे देने आते है. वही पिछले कुछ सालो से Olive ridley sea turtle के घोसलों में काफी कमी देखने को मिली थी. लेकिन इस बार भारत के तट पर एक अजीबोगरीब चमत्कार देखने को मिला है.

ओड़िसा के गंजम जिले में इस साल भारी स्तर पर Olive ridley sea turtle ने अपने घोसले बनाए है. Olive ridley sea turtle ने 16 फ़रवरी से अपने घोसले बनाने शुरू किये थे और 26 फ़रवरी तक Olive ridley sea turtle के घोसले बनाने की प्रकिया जारी है. वही इस साल Olive ridley sea turtle ने रिकॉर्ड घोसले बनाए है. रिपोर्ट्स की माने तो अब तक 6.82 लाख से ज्यादा Olive ridley sea turtle ने अपने घोसले बनाए है जिसके चलते 2023 का 6.37 लाख घोसलों का रिकॉर्ड अभी से टूट चूका है.
Odisha’s Rushikulya coast
Olive ridley sea turtle क्यों बना रहे है इतनी ज्यादा मात्र में घोसले
एक्सपर्ट्स की मान तो इस साल जो मौसम है वो Olive ridley sea turtle के बच्चे देने के लिए काफी favorable नज़र आ रहा है. Researchers के अनुसार नेस्टिंग की बढ़ोतरी क्लाइमेट कंडीशन पर आधारित होती है. जिसके चलते उम्मीद लगाईं जा रही है की इस साल Olive ridley sea turtle की नेस्टिंग अधिक से अधिक बढती नज़र आ रही है.

Olive ridley sea turtle कितने अंडे देते है.
Olive ridley sea turtle एक फीमेल लगभग 100 से ज्यादा अंडे देती है. हालांकि काफी बच्चे जन्म से पहले और जन्म के बाद मर जाते है. आपको बता दे की ख़राब मौसम के चलते Olive ridley sea turtle की जनसंख्या कम होती जा रही है. जिसके पीछे एक्सीडेंटल फिशिंग काफी हद तक जिमेदार है.
- Top 8 Tourist Places in Jaipur – Jaipur Trip Me Kya Dekhein ?
- PCC सचिव एवं बहरोड़ विधानसभा प्रभारी प्रद्युम्न सिंह राठौड़ ने डोटासरा से की मुलाकात
- होलकर ब्रिज: जहां आत्माएं अब भी भटकती हैं, Holkar Bridge: Jahan Aatmaayein Ghoomti Hain
- मीमांसा दाधीच को उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने प्रदान किया गोल्ड मेडल
- Top 8 Haunted Places in Jaipur: जयपुर की इन जगहों पर आज भी है किसी बुरी आत्मा का साया
+ There are no comments
Add yours