https://amzn.to/3zlZhEg

Odisha’s Rushikulya coast: ओडिशा के रुशिकुल्या कोस्ट ने बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड, इस साल रिकॉर्ड टर्टल ने बनाया अपना घोसला

Estimated read time 1 min read

Odisha’s Rushikulya coast: हमारी इस दुनिया में हर दिन कुछ ना कुछ नया चमत्कार देखने को मिलता ही रहता है. अब एक बार फिर कुदरत ने अपने करिश्मे से हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल हर साल पूरी दुनिया में कई ओलिव रिडले टर्टल दुनिया भर की तट पर घोसले बनाकर बच्चे देने आते है. वही पिछले कुछ सालो से Olive ridley sea turtle के घोसलों में काफी कमी देखने को मिली थी. लेकिन इस बार भारत के तट पर एक अजीबोगरीब चमत्कार देखने को मिला है.

Odisha’s Rushikulya coast

ओड़िसा के गंजम जिले में इस साल भारी स्तर पर Olive ridley sea turtle ने अपने घोसले बनाए है. Olive ridley sea turtle ने 16 फ़रवरी से अपने घोसले बनाने शुरू किये थे और 26 फ़रवरी तक Olive ridley sea turtle के घोसले बनाने की प्रकिया जारी है. वही इस साल Olive ridley sea turtle ने रिकॉर्ड घोसले बनाए है. रिपोर्ट्स की माने तो अब तक 6.82 लाख से ज्यादा Olive ridley sea turtle ने अपने घोसले बनाए है जिसके चलते 2023 का 6.37 लाख घोसलों का रिकॉर्ड अभी से टूट चूका है.

Odisha’s Rushikulya coast

Olive ridley sea turtle क्यों बना रहे है इतनी ज्यादा मात्र में घोसले

एक्सपर्ट्स की मान तो इस साल जो मौसम है वो Olive ridley sea turtle के बच्चे देने के लिए काफी favorable नज़र आ रहा है. Researchers  के अनुसार नेस्टिंग की बढ़ोतरी क्लाइमेट कंडीशन पर आधारित होती है. जिसके चलते उम्मीद लगाईं जा रही है की इस साल Olive ridley sea turtle की नेस्टिंग अधिक से अधिक बढती नज़र आ रही है.

Odisha’s Rushikulya coast

Olive ridley sea turtle कितने अंडे देते है.

Olive ridley sea turtle एक फीमेल लगभग 100 से ज्यादा अंडे देती है. हालांकि काफी बच्चे जन्म से पहले और जन्म के बाद मर जाते है. आपको बता दे की ख़राब मौसम के चलते Olive ridley sea turtle की जनसंख्या कम होती जा रही है. जिसके पीछे एक्सीडेंटल फिशिंग काफी हद तक जिमेदार है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours