https://amzn.to/3zlZhEg

Rachin Ravindra Biography in Hindi: भारत में जन्मे रचिन कैसे बने न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रिंस, Born Place, Age, Wife, Net Worth 70M, Career

1
Rachin Ravindra biography in Hindi

Rachin Ravindra biography in Hindi

Rachin Ravindra Biography in Hindi: रचिन रविंद्र आज दुनिया की क्रिकेट में एक बहुत बड़ा नाम बन चुके है. काफी कम वक्त में रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. यही वजह है की आज हर कोई रचिन रविंद्र के खेल को पसंद कर रहा है. भारत में जन्मे रचिन आज न्यूजीलैंड क्रिकेट का सबसे उभरता हुआ सितारा बन चुके है. तो चलिए आज हम आपको बताते है. भारत का लाडला आखिर केसे बन गया न्यूजीलैंड क्रिकेट का सबसे बड़ा सितारा.

Rachin Ravindra Biography in Hindi


Rachin Ravindra Biography in Hindi

पूरा नामरचिन रवीन्द्र
जन्म स्थानवेलिंग्टन, न्यूज़ीलैंड
जन्म तारीख18 नवंबर 1999
विद्यालयहट इंटरनेशनल बॉयज़ स्कूल, वेलिंगटन
उम्र24 वर्ष
ऊंचाई5 फीट 9 इंच
नागरिकता (Nationality)न्यूजीलैंड
प्रसिद्धक्रिकेट प्लेयर
पिताजी का नाम (Father Name)रवि कृष्णामूर्ति
माताजी का नामदीपा कृष्णामूर्ति
गर्लफ्रेंड का नामप्रेमिला मोरार
वैवाहिक स्थितिअवैवाहिक
आंख का रंगकाला
बल्लेबाजी शैलीबाएं हाथ से काम करने वाला
गेंदबाजीबाएं हाथ की स्पिन
नेट वर्थ₹70 करोड़
शौकगोल्फ खेलना
भूमिकाबैटिंग ऑलराउंडर

रचिन रविंद्र का शुरुवाती जीवन (Rachin Ravindra’s early life)

रचिन रविंद्र के शुरुआती जीवन को लेकर बात की जाए तो रचिन रविंद्र का जन्म 18 नवंबर 1999 को न्यूजीलैंड के वेलिंगटन शहर में हुआ था. हालांकि रचिन रविंद्र के माता – पिता दोनों ही भारतीय है. रचिन रविंद्र के पिता का नाम रवि कृष्णमूर्ति है जो की एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर के रूप में काम किया करते थे. रचिन रविंद्र के पिता को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था यही वजह रही की उन्होंने अपने जावानी की दिनों में काफी क्रिकेट खेला.

Rachin Ravindra Biography in Hindi

रचिन रवींद्र की शिक्षा – Rachin ravindra education

रचिन रविंद्र की शुरुआती शिक्षा को लेकर बात की जाए तो उन्होंने वेलिंगटन कॉलेज से अपनी पढाई की. अपन कॉलेज के दिनों में रचिन रविंद्र काफी क्रिकेट खेला करते थे. इस दौरान कई बड़े टूनामेंट में भी रचिन रविंद्र ने काफी नाम कमाया था. क्रिकेट के चलते रचिन रविंद्र अपनी पढाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दे सके. जिसके चलते उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर ही ध्यान दिया और न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए वह नज़र आए.

रचिन रवींद्र का परिवार – Rachin ravindra family

रचिन रविंद्र के परिवार को लेकर बात की जाए तो रचिन अपनी दादी से काफी प्रेम रखते है. यही वजह है की वह अक्सर अपनी दादी के साथ बंगलुरु में वक्त बिताते है. रचिन के परिवर के बारे में बात करे तो उनकी माता का नाम दीपा कृष्णमूर्ति उनके पिता का नाम रवि कृष्णमूर्ति है.

रचिन रविंद्र क्रिकेट करियर (Rachin Ravindra Cricket Career)

रचिन रविंद्र के शुरुआती क्रिकेट करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए काफी घरेलु क्रिकेट खेला है. रचिन रविंद्र वेलिंगटन की टीम से खेले है. उन्होंने 2016-17 के सीजन में वेलिंगटन की तरफ से अपने घरेलु क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. इस दौरान रचिन रविंद्र का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. यही वजह रही की उन्होंने काफी कम वक्त में वेलिंगटन की तरफ से खेलते हुए सभी तीनो प्रारूपो में डेब्यू कर लिया. अपने घरेलु करियर में रचिन रविंद्र काफी कामयाब साबित भी हुए.

Rachin Ravindra Biography in Hindi

रचिन रविंद्र इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (Rachin Ravindra international cricket career)

रचिन रविंद्र के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को लेकर बात की जाए तो उनका क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है. रचिन ने तीनो फॉरमेट में अपनी आल राउंड खेल से हर किसी से हर किसी का दिल जीता.

T20i debut: – रचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने टी20i क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. हालांकि एक बल्लेबाज के रूप में अभी रचिन रविंद्र को अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ खास कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है.

ODI debut: – 2024 में श्रीलंका का हिलाफ़ रचिन रविंद्र को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था. इस दौरान रचिन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते रचिन रविंद्र को न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से वर्ल्ड कप 2023 में भी खेलने का मौका मिला था. इस वर्ल्डकप में रचिन रविंद्र का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था.

Test debut: – 2021 में रचिन रविंद्र को टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिला था. अपने इसी जबरदस्त खेल के चलते वह टेस्ट क्रिकेट में बहुत जल्दी कामयाब हो गये थे. वही रचिन रविंद्र अब न्यूजीलैंड क्रिकेट का टेस्ट क्रिकेट में एक बहुत बड़ा नाम बन चुके है. वही आने वाले कुछ वक्त में रचिन रविंद्र के खेल ने और भी ज्यादा सुधार देखने को मिल सकता है.

Batting Career Summary

MInnRunsBFHSAvgSRNO4s6s50100200
Test15301057188224037.7556.17211511421
ODI292597088212340.42109.98110325430
T2026243092426917.17127.6961914200
IPL10102221386122.2160.8702212100

Bowling Career Summary

MInnBRunsWktsAvgEconSRBBIBBM5w10w
Test15168794461044.63.0487.93/334/8300
ODI29218538531847.39647.394/604/6000
T2026152462701320.776.5918.923/223/2200
IPL10212700.03.50.00/30/300

रचिन रविंद्र की लव लाइफ (Rachin Ravindra Love Life)

रचिन रविंद्र की लव लाइफ को लेकर बात की जाए तो सोशल मीडिया पर कई खुबसूरत हसिनाओ के साथ रचिन रविंद्र का नाम जोड़ा जा चूका है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रचिन रविंद्र फ़िलहाल फैशन डिजाइनर प्रेमिला मोरार को डेट कर रहे है.

1 thought on “Rachin Ravindra Biography in Hindi: भारत में जन्मे रचिन कैसे बने न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रिंस, Born Place, Age, Wife, Net Worth 70M, Career

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 10 Prime Play Series you must watch TOP 10 ULLU WEB SERIES ACTRESS Top 10 Ullu Web Series you must watch Top 5 Famous Temples in Jaipur Top 5 Bollywood actors Jo Ghar se bhag gye the. Cheapest Countries To Visit From India in 2025