Poonam Pandey Death: जिन्दा है पूनम पाण्डेय, सोशल मीडिया डाला था अपने निधन को लेकर पोस्ट

Poonam Pandey Death
Poonam Pandey Death बॉलीवुड के गलियारों से हर दिन कई बड़े अपडेट समाने आते ही रहते है। पिछले मच सालो में हमने कई बॉलीवुड के कलाकारों को खोया है। इसी कड़ी में बॉलीवुड के गलियारों से एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक Poonam Pandey अब हमारे बिच नहीं रही है। cervical cancer के चलते पूनम पांडेय का निधन हो गया है। लेकिन अब खबर आ रही है की पूनम पाण्डेय अभी जिन्दा है और बिलकुल स्वस्थ है . आज सोशल मीडिया पर पूनम ने एक पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी .
कल Poonam Pandey के निधन को उनकी टीम ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमे उन्होंने लिखा था – “This morning is a tough one for us. We are deeply saddened to inform you that we have lost our beloved Poonam to cervical cancer. Every living form that ever came in contact with her was met with pure love and kindness.” यह खबर आने के बाद से ही बॉलीवुड के गलियारों से कई तरह के रिएक्शन सामने आना शुरू हो गये थे जिसके चलते हर को हैरान रह गया था .

Nasha मूवी से किया था बॉलीवुड डेब्यू
Poonam Pandey ने बॉलीवुड में कदम Nasha मूवी से किया था। इस फिल्म में Poonam Pandey का बोल्ड अवतार हर किसी को काफी ज्यादा पसंद आया था। हालांकि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी। लेकिन इस फिल्म में उनका लोगो को काफी पसंद आया था।

Poonam Pandey Personal Life and Marriage
अपनी निजी जिंदगी में पूनम काफी ज्यादा चर्चा में रही थी। पूनम ने अपने बॉय फ्रेंड Sam Bombay से शादी की थी। वही शादी के कुछ दिनों बात ही Sam Bombay और Poonam Pandey के बिच रिश्ते काफी ज्यादा बिगड़ गए थे। जिसके चलते पूनम ने अपने पति पर घरेलु हिंसा के आरोप भी लगाए थे। वही अपने पति के साथ बोल्ड वीडियो शेयर करने पर पूनम को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

Poonam Pandey is Back
आपको को बड़ा दे आज सोशल मीडिया पर पूनम एक विडियो शेयर किया और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लोगो को जागरूक किया है . पूनम पाण्डेय की इस हरकत से हर कोई काफी हैरान है और लोग बोल रहे है जागरूकता फेलाना का यह तरीका उनके फेंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है . पूनम पाण्ड्य की इस हरकत को लेकर आप क्या सोचते है निचे अपनी राय हम जरुर बताए .