https://amzn.to/3zlZhEg

RJ Mahvash Biography in Hindi: आखिर कौन है RJ Mahvash जिसने चहल के साथ देखा मैच, क्या Mahvash की वजह से हुई Dhanashree 9 दो 11

0
RJ Mahvash Biography in Hindi

RJ Mahvash Biography in Hindi

RJ Mahvash Biography in Hindi: आज सोशल मीडिया पर भारत की जीत के साथ साथ एक और टॉपिक काफी चर्चा में नज़र आ रहा है और वो टॉपिक है आखिर यूजी चहल के साथ बेठी वो खुबसूरत महिला कौन है . सोशल मीडिया पर अपने तलाक के बाद यूजी चहल काफी ज्यादा चर्चा में नज़र आ रहे है. वही अब एक बार फिर यूजी चहल चर्चा का विषय बन चुके है. चैम्पियन ट्राफी के फाइनल के दौरान भारतीय क्रिकेटर यूजी चहल काफी ज्यादा चर्चा में आ गये है.

इस मैच के दौरान यूजी चहल रेडियो और सोशल पर जानी पहचाई RJ Mahvash के साथ नज़र आए . सोशल मीडिया पर RJ Mahvash अपनी रील्स के चलते काफी ज्यादा चर्चा में रहती है. वही जिस तरीके से यूजी और RJ Mahvash केमिस्ट्री वो वाक्य में देखने लायक थी.

RJ Mahvash Biography in Hindi

RJ Mahvash Biography in Hindi

Who is RJ Mahvash?

RJ Mahvash कई सालो से रेडियो जगत में काम कर रही है. लेकिन उन्हें असल पहचान सोशल मीडिया की वजह से मिली है. RJ Mahvash कई सालो से सोशल मीडिया पर कंटेंट बना रही है. वही युवाओ को उनका कंटेंट काफी पसंद आता है. वही RJ Mahvash इवेंट्स को होस्ट करती हुई भी नज़र आ चुकी है. सोशल मीडिया पर अपनी जबरदस्त पहचान के चलते उन्हें 2021 में उन्हें सोशल मीडिया केटेगरी में वीमेन अचिएवेर्स अवार्ड्स से भी सम्मानित किया गया था.

Full nameMahvash Amu
Nick nameMahvash
Birth27 October 1996
Birth placeAligarh, Uttar Pradesh
Age28 years in 2024
SchoolWomen’s College, Aligarh Muslim University (AMU)
Collage / UnivercityA. J. K. Mass Communication Research Centre Jamia Millia Islamia, New Delhi.
QualificationMass Communication degree
OccupationActress, Model, Youtuber and Radio Jockey
NationalityIndian
RJ Mahvash Biography in Hindi

RJ Mahvash Education

RJ Mahvash की शुरुआती शिक्षा को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा अलीगढ के निजी स्कूल से प्राप्त की थी. RJ Mahvash ने अपनी बेच्लोर अलीगड़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से प्राप्त की थी. RJ Mahvash ने PG मास कम्युनिकेशन डिग्री A.J.K मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर जामिया मिल्लिया इस्लामिया, न्यू दिल्ली से प्राप्त की है.

RJ Mahvash Physical Appearance and Cup Size : –

  • Height (aproxx) – 5’4 Feet
  • Weight (aproxx) – 52 KG
  • Eye Color – Black
  • Hair Color – Black
  • Figure Measurements – 34C – 28 -34

RJ Mahvash early life (RJ Mahvash का शुरुवाती जीवन)

RJ Mahvash के शुरुआती जीवन को लेकर बात की जाए तो 27 अक्टूबर 1996 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ में RJ Mahvash का जन्म हुआ था. RJ Mahvash का पूरा नाम Mahvash Amu है. वही Mahvash के पिता का नाम समीर अमु और उनकी माता का नाम जिया अमु है.

RJ Mahvash Biography in Hindi

RJ Mahvash net worth

RJ Mahvash की नेट वर्थ को लेकर बात की जाए तो अपने काम के चलते RJ Mahvash ने काफी पैसा कमाया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो RJ Mahvash की नेट वर्थ लगभग 2 करोड़ के आस पास है . वही आने वाले कुछ सालो में RJ Mahvash की नेट वर्थ में काफी ज्यादा फिजफा देखने को मिल सकता है.

Net worthAproxx $125000
Net worth in INRAproxx Rs. 2 Crore
Monthly income in INRAproxx Rs. 2 Lakh

RJ Mahvash intresting facts

RJ Mahvash एक रेडियो जॉकी होने के साथ साथ एक youtuber भी है.

RJ Mahvash रेडियो के साथ मीडिया और एंटरटेनमेंट के रूप में अपना करियर बनाना चाहती है.

रेडियो होस्ट होने के अलावा, वह एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर, सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर और एक सफल फ़िल्म निर्माता भी हैं।

महवश ने सिनेमावाला प्रोडक्शंस की स्थापना की और फ़िल्मों का सह-निर्माण किया। उनकी पहली कृति “वॉल्यूम 108” 2024 में रिलीज़ होगी।

वह लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अपने मंच का सक्रिय रूप से उपयोग करती हैं। यह हास्य को एक सार्थक सामाजिक संदेश के साथ जोड़ता है।

FAQ

Q. How old is RJ Mahvash?

Ans. RJ Mahvash is 28 years old in 2024.

Q. What is the net worth of RJ Mahvash?

Ans. RJ Mahvash net worth is around 1 crore rupees.

Q. RJ Mahvash Full name ?

Ans.  Mahvash Amu.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 10 Prime Play Series you must watch TOP 10 ULLU WEB SERIES ACTRESS Top 10 Ullu Web Series you must watch Top 5 Famous Temples in Jaipur Top 5 Bollywood actors Jo Ghar se bhag gye the. Cheapest Countries To Visit From India in 2025