https://amzn.to/3zlZhEg

Sandeep Sharma Biography in Hindi: राजस्थान रॉयल्स का सितारा जिसने लगा दी विकेटस की झड़ी , जाने  बायोग्राफी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड, उम्र, पत्नी

0
Sandeep Sharma Biography in Hindi : कौई नहीं कर रहा इस खिलाडी को वर्ल्ड कप ले जाने की बात, जाने  बायोग्राफी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड, उम्र, पत्नी

Sandeep Sharma Biography in Hindi : कौई नहीं कर रहा इस खिलाडी को वर्ल्ड कप ले जाने की बात, जाने  बायोग्राफी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड, उम्र, पत्नी

Sandeep Sharma Biography in Hindi आईपीएल 2024 में इस साल हमे काफी कुछ देखने को मिल चूका है . हर दिन कोई ना कोई खिलाडी अपने शानदार प्रदर्शन के चलते हर किसी का दिल जीतने में काफी कामयाब हो रहा है . वही आईपीएल में हमे रनों की बारिश देखने को मिलती है लेकिन कई गेंदबाज ऐसे भी होते है जो इन रनों की बारिश के बिच अपने शानदार प्रदर्शन के चलते हर किसी का दिल जीतने में काफी हद तक कामयाब हुए है . उन्ही खिलाडियों  में से एक खिलाडी का नाम है संदीप शर्मा . संदीप शर्मा इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है लेकिन अभी भी क्रिकेट के पंडित संदीप को लेकर बात करने से घबरा रहे है . 

Sandeep Sharma Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी: 

FULL NAMESandeep Sharma
PLACE OF BIRTHPatiala, Punjab
BORNMay 18, 1993
HEIGHT5 ft 6 in
EYE COLOURDark Bron
JERSEY NO.66
IPLRajasthan Royals (RR)
TEAMIndia
BATTING STYLERight-Handed
BOWLING STYLERight arm Medium
ROLEBowler
ZODIAC SIGNTaurus
HOBBIESListening to music, Swimming
Sandeep Sharma Biography in Hindi

संदीप शर्मा जन्म और फैमिली (Sandeep Sharma Birth and Family):

संदीप शर्मा के शुरुआती जीवन को लेकर बात की जाए तो संदीप शर्मा का जन्म 18 मई 1993 को पटियाला पंजाब में हुआ था . संदीप की माता का नाम नैना और उनके पिता का नाम लाविंदर शर्मा है . संदीप शर्मा कुछ भाई है जिनका नाम रणजीत, जगदीप,संदीप और शत्रुघ्न है . अपने बचपन के दिनों में संदीप अपने भाइयो के साथ मिलकर काफी क्रिकेट खेला करते थे .

संदीप शर्मा की शिक्षा (Sandeep Sharma’s Education):

संदीप शर्मा की एजुकेशन को लेकर बात की जाए तो संदीप के स्कूल के दिनों को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है . खबरों की माने तो संदीप ने पटियाला के एक निजी स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी की थी . वही अपने स्कूल के दिनों में संदीप को क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था . जिसके चलते उन्होंने कम उम्र में ही क्रिकेटर बनने का फैसला कर लिया था . 

संदीप शर्मा का लुक (Sandeep Sharma’s looks):

रंगसांवला
आखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
लंबाई5 फुट6 इंच
वजनलगभग 65 किलोग्राम

संदीप शर्मा की पत्नी और लव लाइफ (Sandeep Sharma Wife and Love Life)

संदीप शर्मा की लव लाइफ को लेकर बात की जाए तो संदीप शर्मा ने 2021 में अपनी खुबसुरत गर्लफ्रेंड ताशा सात्विक के साथ शादी रचाई . आपको बता दे ताशा सात्विक एक मॉडल रह चुकी है और अपनी खूबसूरती के चलते काफी ज्यादा चर्चा में रहती है . सोशल मीडिया पर ताशा सात्विक काफी वायरल रहती है . ताशा सात्विक की खूबसूरती को देखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस भी उनके सामने पानी भर्ती हुई नज़र आती है . 

Sandeep Sharma Biography in Hindi

 संदीप शर्मा का घरेलू क्रिकेट करियर (Sandeep Sharma’s Domestic Cricket Career):

संदीप शर्मा ने स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था . अपने करियर की शुरुआत में संदीप कई लोकल टूनामेंट खेला करते थे . अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चतले संदीप शर्मा को भारतीय टीम की तरफ से 2010 में अंडर 19 वर्ल्डकप में खेलने का मौका मिला था . इस टूनामेंट में संदीप शर्मा ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था . 

2012 -2013 में संदीप शर्मा को रणजी क्रिकेट में खेलने का मौका मिला था . अपनी रणजी करियर की शुरुआत में संदीप ने अपने शुरुआती मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी करके हर किसी को हैरान कर दिया था . उन्होंने अपने पहले 9 मुकाबलों में 42 विकेट प्राप्त किये थे . अपने इस जबरदस्त प्रदर्शन के चलते संदीप खबरों का हिस्सा बनना शुरू हो गये थे . अपने इसी जबरदस्त प्रदर्शन के चलते उन्हें विजय हजारे ट्राफी में खेलने का मौका मिला था . 

संदीप शर्मा का आईपीएल करियर (Sandeep Sharma IPL career)

संदीप शर्मा के आईपीएल करियर को लेकर बात की जाए तो संदीप शर्मा का आईपीएल करियर बहुत ही शानदार रहा है . संदीप शर्मा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत पंजाब की टीम से 2013 में की थी . पंजाब की टीम से खेलते हुए संदीप का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था . पंजाब की टीम में संदीप ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली थी. यही वजह रही की संदीप का पंजाब की टीम के साथ सफ़र काफी लम्बा रहा था . वही 2018 में संदीप शर्मा को SRH की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया था . SRH की टीम से खेलते हुए संदीप ने अपनी गेंदबाजी से हर किसी का खूब दिल जीता था . 

Sandeep Sharma Biography in Hindi

SRH की टीम में भूवि और संदीप की जोड़ी काफी विकेट लेने में कामयाब रही थी . लेकिन धीरे – धीरे संदीप के करियर में गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते SRH की टीम ने उन्हें 2021 में रिलीज कर दिया . वही 2022 की आईपीएल ऑक्शन के दौरान संदीप शर्मा अन्सोल्ड रहे. संदीप के अन्सोल्ड होने पर हर कोई काफी हैरान नज़र आ रहा था . लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था . 2022 में राजस्थान की टीम ने संदीप शर्मा को रिप्लेसमेंट के रूप में अपनी टीम में शामिल किया . राजस्थान की टीम में आने के बाद संदीप की गेंदबाजी में एक अलग तरह की धार देखने को मिली . संजू की कप्तानी में संदीप का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था . 

2022, 23 और 2024 आईपीएल में संदीप ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया . इसी साल संदीप ने मुंबई इंडियन के खिलाफ 5 विकेट लेकर सभी को हैरान कर दिया . संदीप के इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें वर्ल्डकप कप में खिलने को लेकर बाते शुरू हो चुकी है . 

संदीप शर्मा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Sandeep Sharma’s International Cricket Career):

संदीप शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को लेकर बात की जाए तो संदीप ने काफी कम उम्र में भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर लिया था . 2015 में संदीप शर्मा को जिम्बाब्वे की टीम के खिलाफ टी20i में खेलने का मौका मिला था . लेकिन संदीप को भारतीय टीम से खेलने के काफी कम मौके मिले थे . लेकिन अब एक बार फिर संदीप शर्मा को भारतीय टीम में शामिल करने को लेकर बात शुरू हो चुकी है . 

Sandeep Sharma Overall Stats

Batting Career Summary

MInnRunsBFHSAvgSRNO4s6s50100200
Test0000000000000
ODI0000000000000
T20211110100.00100000
IPL1272754709977.152140000

Bowling Career Summary

MInnBRunsWktsAvgEconSRBBIBBM5w10w
Test000000.000.0-/--/-00
ODI000000.000.0-/--/-00
T20224273173.010.4342.01/391/3900
IPL1271272846376013827.257.9320.625/185/1810

संदीप शर्मा की नेटवर्थ (Sandeep Sharma’s Net worth):

संदीप शर्मा की नेटवर्थ को लेकर बाद की जाए तो अपने शुरुआती जीवन में संदीप शर्मा ने काफी ज्यादा परेशानियों का सामना किया है . लेकिन आज अपने टेलेंट के दम पर संदीप ने एक अलग पहचान बनाई है . संदीप शर्मा की नेटवर्थ को लेकर बात की जाए तो संदीप की टोटल नेटवर्थ लागभग 30CR के आस पास है . वही आने वाले कुछ वक्त में संदीप की नेटवर्थ में आपको काफी उछाल देखने को मिल सकता है . 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 10 Prime Play Series you must watch TOP 10 ULLU WEB SERIES ACTRESS Top 10 Ullu Web Series you must watch Top 5 Famous Temples in Jaipur Top 5 Bollywood actors Jo Ghar se bhag gye the. Cheapest Countries To Visit From India in 2025