https://amzn.to/3zlZhEg

Shamar Joseph biography in Hindi : कभी करता था गार्ड की नौकरी आज तोड़ रहा है कंगारुओं का गाबा का घमंड

2
Shamar Joseph biography in Hindi

Shamar Joseph biography in Hindi

Shamar Joseph biography in Hindi दोस्तों क्रिकेट जगत में हर साल कई शानदार खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल रहे है . क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो हम सभी के दिल में बसा हुआ है . यही वजह है की लोग आज दुनियाभर की क्रिकेट को काफी फॉलो कर रहे है . वही बात अगर टेस्ट क्रिकेट को लेकर की जाए तो टेस्ट क्रिकेट हर किसी के दिल में अपनी एक लग जगह बनाए हुए है . दुनिया का हर एक खिलाडी अपने करियर में कम से कम एक बार टेस्ट क्रिकेट जरुर खेलना चाहता है लेकिन हर किसी को यह सोभाग्य प्राप्त नहीं होता है . सिर्फ कुछ खुश किस्मत खिलाडी ही टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा बनने में कामयाब हो सके है . लेकिन टेस्ट क्रिकेट हम सभी को काफी ज्यादा रोमांचित कर देता है . ऐसा ही कुछ हुआ ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज डे नाईट टेस्ट मैच के दौरान . 

Shamar Joseph biography in Hindi

Shamar Joseph biography in Hindi

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज के बिच गाबा में टेस्ट मैच खेला जा रहा था यह मैच काफी रोमांचक रहा . ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मात्र 8 रन चाहिए थे वाली वेस्ट इंडीज सिर्फ विकेट की तराश में था तभी वेस्ट इंडीज के उभरते हुए खिलाड़ी  Shamar Joseph ने तोडा ऑस्ट्रेलिया टीम का गाबा का घमंड . भारत के बाद वेस्ट इंडीज टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को गाबा में हरा कर यह सभी कर दिया की अभी उनकी क्रिकेट जिन्दा है . तो चलिए आपको बताते है Shamar Joseph biography in Hindi इस biography को पढ़कर आप भी काफी रोमांचित हो जाएँगे . 

Personal Details

Full NameShamar Joseph
Age24
Date of Birth31 August 1999
Batting StyleLeft Handed Bat
Bowling StyleRight-Arm Fast Seam
Shamar Joseph biography in Hindi

कौन है Shamar Joseph (Who is Shamar Joseph)

Shamar Joseph का जन्म 31 August 1999 को बरकारा के गुयाना में हुआ था . Shamar Joseph की तरह उन्हें भाई भी क्रिकेट खेला करते है . Shamar Joseph को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था . यही वह रही की Shamar Joseph ने क्रिकेट जगत में अपना करियर बनाना चाहा . 

Shamar Joseph के क्रिकेटर बनने का सफ़र 

Shamar Joseph biography in Hindi : Shamar Joseph काफी गरीब परिवार से आते है . अपने शुरुआती जीवन में Shamar Joseph ने काफी ज्यादा परेशानियों का सामना किया है . एक वक्त ऐसा भी आया की Shamar Joseph के पास गेंदबाजी के आभास करने के लिए गेंद भी नहीं हुआ करती थी . इस मुश्किल वक्त में Shamar Joseph प्लास्टिक को पिघलाकर उससे गेंद बनाते थे और गेंदबाज़ी का अभ्यास किया करते थे . लेकिन Shamar Joseph ने अपने सपनो को अपनी गरीबी के चलते कभी मरने नहीं दिया . 

Shamar Joseph biography in Hindi

Shamar Joseph को गरीबी के चलते करनी पड़ी  सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी 

एक वक्त ऐसा भी आया जब Shamar Joseph को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करनी पड़ी थी . उससे पहले Shamar Joseph जंगल में लकडिया काटने जाते थे . अपने खेल पर ध्यान देने के लिए Shamar Joseph ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी को छोड़ दिया . Shamar Joseph की गर्लफ्रेंड ट्रिश ने भी Shamar Joseph के इस फैसला का सपोर्ट किया .

Shamar Joseph Girlfriend

Shamar Joseph की लव लाइफ की बात की जाए तो Shamar Joseph इन दिनों ट्रिश नाम की लड़की को डेट कर रहे है . मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ट्रिश और शर्मर जल्द ही एक दुसरे के साथ शादी कर सकते है . joseph के मुश्किल वक्त में उनकी गर्लफ्रेंड ट्रिश ने उनका काफी साथ दिया है .

Shamar joseph net worth

Shamar Joseph ने अपने शुरुआती जीवन में काफी ज्यादा संघर्ष देखा है और मुश्किलों का सामना किया है . लेकिन आप अपने टेलेंट के दम आर Shamar Joseph काफी नाम और शोहरत कमा चुके है . Sharmar Joseph Net Worth को लेकर बात की जाए तो Shamar Joseph की टोटल नेट वर्थ $2 to $3 million के आस पास है .

Shamar Joseph का करियर  

Shamar Joseph के घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत 2023 में हुई उन्होंने गुयाना की टीम से अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला था . इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा . अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चतले Shamar Joseph को CPL में खेलने का मौका मिला . Shamar Joseph को CPL के शुरुआती पांच मुकाबलों में 21 विकेट झटके . अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें वेस्ट इंडीज टीम में शामिल किया गया . Shamar Joseph का चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हो गया . 

Shamar Joseph biography in Hindi

CAREER STATS

Shamar Joseph Career Stats

Bowling

FormatMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
Tests8151120776297/688/12426.754.1538.6030
ODIs11607211/721/7272.007.2060.0000
T20Is99168271103/313/3127.109.6716.8000
FC132519061234507/688/12424.683.8838.1050
List A3312015132/592/5950.337.5540.0000
T20s2020381609193/93/932.059.5920.0000

Batting & Fielding

FormatMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
Tests81631863614.3022781.930026410
ODIs100
T20Is93355*4125.00001030
FC132642513611.4037267.470036430
List A32155*5.001631.25000000
T20s2076136*13.0012108.33001140

Shamar Joseph T20 Stats

Bowling

TournamentTeamsMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
CPLGAW101018929193/93/932.339.2321.0000
IPLLSG112447011.75000

Batting & Fielding

TournamentTeamsMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
CPLGAW104386*8.008100.00000110
IPLLSG100

ऑस्ट्रेलिया सीरिज के दौरन Shamar Joseph का प्रदर्शन काफी शानदार रहा . अपने पहले ही मुकाबले में Shamar Joseph ने पांच विकेट लेकर सभी को हैरान कर दिया . अपनी गेंदबाजी से Shamar Joseph ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजो पर दबाव बना दिया . वही दूसरें टेस्ट के दौरान Shamar Joseph ने वेस्ट इंडीज को गाबा का घमंड तोड़ दीया और अपनी शानदार गेंदबाजी से वेस्ट इंडीज टीम को जीत दिलवाने में अहम् भूमिका निभाई है . सभी को उम्मीद है आने वाले मैचों में Shamar Joseph और भी शानदार प्रदर्शन करेंगे .  

Himanshu Sangwan Biography in Hindi : आखिर कौन है विराट के गिल्ले उड़ा कर उन्हें 9 दो 11 करने वाला तेज गेंदबाज़ 

2 thoughts on “Shamar Joseph biography in Hindi : कभी करता था गार्ड की नौकरी आज तोड़ रहा है कंगारुओं का गाबा का घमंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 10 Prime Play Series you must watch TOP 10 ULLU WEB SERIES ACTRESS Top 10 Ullu Web Series you must watch Top 5 Famous Temples in Jaipur Top 5 Bollywood actors Jo Ghar se bhag gye the. Cheapest Countries To Visit From India in 2025