https://amzn.to/3zlZhEg

शॉर्ट फिल्म अपमान का ट्रेलर हुआ लॉन्च

Estimated read time 0 min read

जयपुर | संस्कार सृजन संस्था के बैनर तले निर्मित शॉर्ट फिल्म “अपमान” का ट्रेलर आज आष्टीकला स्थित दशनाम भोमियाजी महाराज अखाड़ा मंदिर महंत श्री श्री 108 मंगलपुरी महाराज ने बटन दबाकर लॉन्च किया और सफलता का आशीर्वाद दिया | फिल्म का ट्रेलर “इंडिया” यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया | ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है |

मंगलपुरी महाराज ने कहा कि गौ सेवा से संबंधित यह शॉर्ट फिल्म आमजन में गौसेवा की भावनाओं को जागृत करेगी | लोग गौसेवा के लिए प्रेरित होंगे |

WhatsApp Image 2025 04 21 at 7.44.44 AM शॉर्ट फिल्म अपमान का ट्रेलर हुआ लॉन्च

फिल्म के निर्देशक राम गोपाल सैनी ने बताया कि संस्कार सृजन संस्था पिछले 19 वर्षों से लगातार कला, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है | शॉर्ट फिल्म “अपमान” एक गौरक्षक के जीवन की सच्ची घटना पर आधारित है | जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक बिजनेसमैन गौरक्षक बनता है और गौ माता की सेवा में तन, मन, धन से जुड़ जाता है |

इस शॉर्ट फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जिस व्यक्ति की जिंदगी की सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म है, उसी व्यक्ति ने इस फिल्म में अपना किरदार मुख्य भूमिका के रूप में निभाया है | शॉर्ट फिल्म “अपमान” 26 अप्रैल 2025 को इंडिया यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ की जाएगी | गौरतलब है कि इससे पूर्व रिलीज़ हुई फिल्म “हनुमान” और “अनमोल जीवन” को भी दर्शकों का जबरदस्त रेस्पोंस मिला था |

ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान फिल्म के निर्देशक राम गोपाल सैनी, मुख्य कलाकार शेर सिंह कुमावत, पंडित रविंद्र आचार्य, मोहन सैनी, संदीप शर्मा,भगवान सहाय यादव सहित टीम सदस्य मौजूद रहे | फिल्म के एडिटर रजनीश सैनी है | सहायक कलाकार लोकेश डेनवाल, शारदा देवी, नंदकिशोर शर्मा, दुर्गा शंकर लखेरा, दिनेश कुमार कुमावत आदि हैं |

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours