https://amzn.to/3zlZhEg

Tushar Deshpande Biography in Hindi : नेटवर्थ, रिकॉर्ड, उम्र, पत्नी और कुछ ऐसी बाते जो आप नहीं जानते

Tushar Deshpande Biography in Hindi

Tushar Deshpande Biography in Hindi : भारत में टेलेंट की कमी नहीं है वही आईपीएल एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा हर किसी को अपना टेलेंट दिखाने को लेकर खूब मौका मिलाता है. आईपीएल ने कई खिलाडियो को रातो-रात सुपरस्टार बनाया है. वही वजह है की देश में जो भी क्रिकेट खेलता है वह अपने करियर में एक ना एक बार आईपीएल जरुर खेलना चाहते है . इसी कड़ी में आज हम आपको तुषार देशपांडे के बारे में बताने वाले है. पिछले कुछ सालो में तुषार देशपांडे ने पूरी दुनिया में बहुत नाम कमाया है. तो चलिए आपको बताते  है Tushar Deshpande Biography in Hindi‘ जिसको पढने के बाद तुषार देशपांडे के बारे में काफी कुछ जान जाएँगे. 

Tushar Deshpande Biography in Hindi

तुषार देशपांडे जन्म और फैमिली (Tushar Deshpande Birth and Family): 

तुषार देशपांडे के परिवार को लेकर बात की जाए तो उनके पिता का नाम उदय देशपांडे और उनकी माता का नाम वंदना देशपांडे है . तुषार का जन्म 15 मई 1995 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. तुषार को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था. यही वजह रही की उन्होंने काफी कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. 

Real nameTushar Deshpande
ProfessionCricketer
Date of Birth15 May 1995
Birth PlaceMumbai, Maharashtra
Tushar Deshpande FatherUday Deshpande
Tushar Deshpande FatherVandana Deshpande
SiblingsNot Known
ReligionHindu
NationalityIndian
HometownMumbai, Maharashtra
CoachNot Known
Batting StyleLeft- handed
Bowling StyleRight-arm medium
Tushar Deshpande Biography in Hindi

तुषार देशपांडे का लुक (Tushar Deshpande’s looks):

Height (Approx.)5 feet 9 inch
Weight (Approx.)70 kg
Eyes ColorBlack
Hair ColorBlack
Tushar Deshpande Biography in Hindi

तुषार देशपांडे की शिक्षा (Tushar Deshpande’s Education):

तुषार देशपांडे की एजुकेशन को लेकर बात की जाए तो तुषार ने अपनी शुरुआती शिक्षा मुंबई के निजीं स्कूल से प्राप्त की. अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद तुषार ने R A Podar College of Commerce & Economics में दाखिला लिया और वही से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. इस दौरान तुषार अपने खेल पर भी काफी ध्यान दिया करते थे. 

तुषार देशपांडे के अफेयर एंड लव लाइफ (Tushar Deshpande Affairs and wife):

तुषार देशपांडे की लव लाइफ को लेकर बात की जाए तो तुषार देशपांडे की तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती ही रहती है . 21 दिसंबर 2023 को तुषार ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नाभा गड्डमवार के साथ काफी धूम-धाम के साथ शादी की थी. आपको बता दे नाभा गड्डमवार काफी खुबसूरत है और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरे जमकर वायरल होती ही रहती है. 

Tushar Deshpande Biography in Hindi

तुषार देशपांडे का घरेलू क्रिकेट करियर (Tushar Deshpande’s Domestic Cricket Career):

स्कूल के दिनों में काफी क्रिकेट खेलने के बाद तुषार देशपांडे ने कई लोकल टूनामेंट में खेलना शुरू कर दिया. वही अपने शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें काफी कम उम्र में ही मुंबई के लिए 2016 में रणजी ट्राफी में खेलने का मौका मिला था. रणजी क्रिकेट में तुषार का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. हर कोई तुषार की गेंदबाजी को लेकर बात करना शुरू कर चूका था. अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते 2018 में तुषार को लिस्ट ए क्रिकेट में खेलने का मौका मिला था.  इस टूनामेंट में तुषार ने काफी किफायती गेंदबाजी की थी और बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. 

तुषार घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें इंडिया ब्लू की तरफ से भी खेलने का मौका मिला था इसी के आईपीएल में भी तुषार देशपांडे का नाम आने लगा. काफी कम वक्त में तुषार ने काफी नाम कमा लिया था. वही अपनी गेंदबाजी के साथ साथ तुषार ने अपनी बल्लेबाजी पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया था . 

तुषार देशपांडे का आईपीएल करियर (Tushar Deshpande’s IPL Career):

तुषार देशपांडे के आईपीएल करियर को लेकर बात की जाए तो तुषार देशपांडे को सबसे पहले 2020 आईपीएल में दिल्ली की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया था. लेकिन दिल्ली की तरफ से तुषार को मौके नहीं मिल सके. जिसके चलते 2022 में CSK की टीम ने तुषार को अपने खेमे में शामिल किया . CSK की टीम में एंट्री मारने के बाद तुषार की किस्मत पूरी तरह बदल गयी . हालाँकि 2022 आईपीएल में तुषार को ज्यादा मैच नहीं मिल सके लेकिन 2023 आईपीएल में तुषार ने अपनी गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीता.  2023 में तुषार को 16 मैचों में शिरकर करने का मौका मिला जिसमे उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किये. वही 2024 में भी तुषार देशपांडे का आईपीएल काफी अच्छा जा रहा है अब देखना होगा आने वाले कुछ सालो में तुषार का प्रदर्शन किस तरह का रहता है. 

Tushar Deshpande Biography in Hindi

Tushar Deshpande Career Stats

Bowling

FORMATMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
FC365951542822976/709/9929.093.2853.1450
List A403918011676515/235/2332.865.5835.3110
T20s7676164023231094/134/1321.318.4915.0400

Batting & Fielding

FORMATMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
FC3645951112314.1987558.40115816110
List A4010451248.505298.07004280
T20s761484420*7.3337118.910041110

IPL Records 

Batting Career Summary

MInnNORunsHSAvgBFSR100200504s6s
IPL3232212021.013161.5400021

Bowling Career Summary

MInnBRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5W10W
IPL32326771096354/274/279.7131.3119.3400

तुषार देशपांडे की नेटवर्थ (Tushar Deshpande’s Net Worth):

क्रिकेट की दुनिया में तुषार देशपांडे ने काफी कम वक्त में बहुत नाम कमाया है. यही वजह है की पैसा कमाने के मामले में तुषार किसी से कम नहीं है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तुषार की नेट वर्थ लगभग 8cr के आस-पास बताई जा रही है . तुषार आईपीएल और कई घरेलु टूनामेंट खेलकर काफी पैसा कमाते है. वही उम्मीद लगाईं जा रही है की आने वाले कुछ सालो में तुषार की नेट वर्थ में काफी उछाल देखने को मिलने वाला है .

2 thoughts on “Tushar Deshpande Biography in Hindi : नेटवर्थ, रिकॉर्ड, उम्र, पत्नी और कुछ ऐसी बाते जो आप नहीं जानते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *