जयपुर की होनहार छात्रा मीमांसा दाधीच ने जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, जयपुर कैंपस से पीजीडीएम (जनरल) प्रोग्राम में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित दिनांक 17 मई 2025 को भव्य दीक्षांत समारोह के दौरान भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ द्वारा प्रदान किया गया।
मीमांसा को उनकी उत्कृष्ट अकादमिक उपलब्धियों के लिए “स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर” भी घोषित किया गया, साथ ही वे एचआर स्पेशलाइजेशन में टॉप पर रहीं, जो उनकी विषय-विशेषज्ञता और नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है।
मीमांसा की यह बहुमुखी उपलब्धि न केवल उनके अथक परिश्रम, अनुशासन और प्रतिभा का प्रतीक है, बल्कि यह राजस्थान एवं जयपुरिया संस्थान के लिए भी अत्यंत गौरव का विषय है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, प्राध्यापकगण, सहपाठी और उनके परिवारजनों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
+ There are no comments
Add yours