https://amzn.to/3zlZhEg

Ind vs Eng : भारत को टेस्ट मैच में मिली करारी हार, क्या “गिल” है सबसे बड़े जिमेदार

Estimated read time 1 min read

भारत बनाम इंग्लैंड के बिच टेस्ट सीरिज को लेकर काफी जबरदस्त बज बन हुआ था . हर कोई इस मैच को लेकर बात कर रहा था . वही सभी को लग रहा था की भारत इस मैच को काफी आसानी से जीतने वाली है . लेकिन जब तक परिणाम नहीं आता तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता . भारत ने अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की जिसके चलते भारत की जीत की उम्मीद काफी ज्यादा बढ़ गयी . तभी इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए ओली पोप को ने अपनी शानदार प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया . दूसरी पारी में ओली पोप ने 278 गेंदों पर 196 रनों की बहुत ही शानदार पारी खेली . 

1706434058 4074 Ind vs Eng : भारत को टेस्ट मैच में मिली करारी हार, क्या "गिल" है सबसे बड़े जिमेदार

भारतीय टीम को जीत के लिए सिर्फ 230 रनों का लक्ष्य मिला था . जिसके जवाब में भारत की शुरुआत काफी शानदार रही थी . लेकिन जसवाल के आउट होने के बाद विकेटों की लाइन लग गयी. भारत का कोई भी बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारत को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सका . साफ़ नज़र आ रहा है बिना विराट कोहली भारतीय टीम काफी ज्यादा कमजोर है . वही सभी को सबसे ज्यादा उम्मीद प्रिंस से थी यानि की Shubman Gill से हर किसी को काफी उम्मीद थी लेकिन प्रिंस इस मैच इ भी कुछ खास नहीं कर पाए . इस मैच में अगर किसी खिलाडी ने सबसे घटिया प्रदर्शन किया है तो वह है प्रिंस . 

CRICKET IND ENG TEST 71 1706350253155 1706350277745 Ind vs Eng : भारत को टेस्ट मैच में मिली करारी हार, क्या "गिल" है सबसे बड़े जिमेदार

विराट कोहली के बिना भारतीय टीम से जीत की उम्मीद लगाना एक बहुत बड़ा मजाक साबित हो रहा है . भारतीय फेंस को कुछ वक्त पहले तक ख़ुशी बना रहे थे अब वही फेंस गम के सागर में डूब चुके है . वही अब आगे आने वाले टेस्ट मैच में भारतीय टीम में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल सकते है . सभी के मन में एक ही सवाल है पुजारा और रहाणे जैसे खिलाडी को टीम से बहार करने के बाद आपको आखिर क्या हासिल हुआ है . मौजूदा भारतीय टीम में दूर-दूर तक मैच विनर नज़र नहीं आ रहा है. वही भारतीय गेंदबाजो की बात की जाए तो साफ़ नज़र आता है की भारत के अनुभवी स्पिन गेंदबाजो से बेहतर गेंदबाजी इंग्लैंड के गेंदबाजो ने करवाई है . वही तेज़ गेंदबाजो को लेकर कई बात नहीं कर रहा है . इस मैच में अगर तेज़ गेंदबाजो से गेंदबाजी ही नहीं करवानी थी उन्हें टीम में रखा क्यों ? 

live score ind vs eng 1st test day 1 2024 01 3c492dbedef4f9606be9081e3565bc23 Ind vs Eng : भारत को टेस्ट मैच में मिली करारी हार, क्या "गिल" है सबसे बड़े जिमेदार

भारत की इस हार से हर कोई काफी दुखी नज़र आ रहा है बच्चे रोते हुए हुए दिखाई दे रहे है . सोशल मीडिया पर इस हार को लेकर काफी ज्यादा चर्चा शुरू हो गयी है . क्या भारत के पास टेस्ट खिलाडियों की कमी है सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है. कुलदीप जैसे गेंदबाज को बेठाकर रखना भारतीय टीम के लिए काफी बड़ी गलती साबित हो चूका है . हालाँकि भारत बनाम इंग्लैंड यह टेस्ट सीरिज अभी काफी लम्बी है और हो सकता है आने वालो मुकाबलों में भारत वापसी भी कर जाए लेकिन जी तरह भारत यह मैच हारी है उसके हर किसी का दिल तोडा है .

You May Also Like

More From Author