Tanmay Agarwal ने जड़ा क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज़ तिहरा शतक : Tanmay Agarwal Fastest Triple-Century

भारतीय क्रिकेट में किसी तरह की टेलेंट की कमी नहीं है. भारतीय क्रिकेट की बात की जाए तो हर कई कई खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत रहे है. सभी के मन में सबसे बड़ा सवाल है की विराट और रोहित के भारत का अगला सुपरस्टार खिलाड़ी कौन होगा ? इसी कड़ी में भारतीय रणजी क्रिकेट में इन दिनों नए टेलेंट की खोज चल रही है और भारतीय युवा खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का जीत रहे है और सभी को कह रहे है कोई हमारे तरह भी देख ले .
जहा सब भारत बनाम इंग्लैंड सीरिज देख रहे है वही दूसरी तरफ भारत रणजी क्रिकेट में एक जबरदस्त करिश्मा देखने को मिला है. हैदराबाद और आंध्रप्रदेश के बिच खेले गये रणजी मुकाबले में काफी जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली है . इस मैच के दौरान हैदराबाद से खेलते हुए तन्मय अग्रवाल ने आंध्रप्रदेश के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की . अपनी इसी जबरदस्त पारी को देखकर आज तन्मय ज्यादा चर्चा में आ चुके है .

आप को बता दे Tanmay Agarwal ने अपनी इस शानदार पारी में 21 छक्के और 33 चौके की मदद से 323 की नाबाद पारी खेली . Tanmay Agarwal ने 147 गेंदों पर 300 रन बनाए. Tanmay Agarwal की यह जबरदस्त पारी देखकर हर कोई काफी हैरान नज़र आ रहा है. जिस तरह से Tanmay Agarwal ने बल्लेबाजी की उसको देखकर कई दिग्गज खिलाड़ियो ने भी उनकी काफी तारीफ की है .
Tanmay Agarwal तोड़ सकते है ब्रायन लारा
Tanmay Agarwal की इस पारी को देखने के बाद सभी को उम्मीद है की Tanmay Agarwal अब वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का 501* रन का रिकॉर्ड कर सकते है . अगर Tanmay Agarwal 500 रनों की पारी खेलने में कामयाब होते है तो वह जल्द ही भारतीय टीम के दरवाजो के करीब आ सकते है. आपको Tanmay Agarwal की यह शानदार पारी केसी लगी निचे कमेंट करके हम जरुर बताए .