https://amzn.to/3zlZhEg

Kjorn Ottley Biography in Hindi : Kjorn Ottley walks off without reviewing after epic brain fade

0
Kjorn Ottley Biography in Hindi

Kjorn Ottley Biography in Hindi : दोस्तों वेस्टइंडीज क्रिकेट इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। गाबा के टेस्ट मैच के बाद से हर कोई वेस्टइंडीज क्रिकेट को लेकर काफी बाते कर रहा है।  जिस तरह से Shamar Joseph ने वेस्टइंडीज की टीम को टेस्ट मैच जितवाया है उसके बाद से इस टीम में एक नयी जान देखने को मिली है। पिछले कुछ दिनों से वेस्ट इंडीज के कई खिलाड़ी काफी ज्यादा चर्चा में है।  उन्ही खिलाड़ियों में से के है उलटे हाथ के सलामी बल्लेबाज Kjorn Ottley हालांकि Kjorn Ottley का नाम किसी और वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है।  

Kjorn Ottley का जन्म और परिवार (Kjorn Ottley Biography In Hindi):

Kjorn Ottley का जन्म 9 दिसंबर 1989 को Preysal,Trinidad में हुआ था।  Kjorn Ottley का पूरा नाम Kjorn Yohance Ottley है।  Kjorn एक बहुत ही शानदार परिवार से आते है।  अपने शुरुआती दिनों में Kjorn Ottley ने काफी ज्यादा परेशानियों का सामना किया था। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और लगातार अपने खेल पर वह ध्यान देते रहे।  जिसके चलते उन्हें जल्द ही घरेलु क्रिकेट में खेलने का मौका मिल गया। 

63f66fc9e2d60e3a8b74e2498a40eeed7c594153 Kjorn Ottley Biography in Hindi : Kjorn Ottley walks off without reviewing after epic brain fade
NameKjorn Ottley
First NameKjorn
Last NameOttley
OccupationCricketer
BirthdayDecember 9
Birth Year1989
Place of BirthTrinidad
Home Town
Birth CountryTrinidad And Tobago
Birth SignSagittarius

Kjorn Ottley का लुक (Kjorn Ottley’s Looks):

रंगDark
आखों का रंगBlack
बालों का रंगकाला
लंबाई5 फुट 11 इंच
वजन78 किलोग्राम

Kjorn Ottley का शुरुआती करियर (Kjorn Ottley Early Career):

Kjorn Ottley के शुरुआती करियर की बात की जाए तो Kjorn Ottley Trinidad के कई लोकल टूनामेंट में खेला करते थे। इस दौरान उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते उन्हें काफी खेलने का मौका मिला।  वेस्ट इंडीज के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए Kjorn Ottley Trinidad and Tobago और The Combined Campuses के लिए खेल चुके है।  

sddefault Kjorn Ottley Biography in Hindi : Kjorn Ottley walks off without reviewing after epic brain fade

Kjorn Ottley का घरेलू क्रिकेट करियर (Kjorn Ottley Domestic Cricket Career):

Kjorn Ottley के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 2009 -10 में Kjorn को वेस्ट इंडीज के घरेलू कम्पटीशन में The Combined Campuses की टीम से खेलने का मौका मिला था।  WICB President Cup के इस मैच में Ottley का प्रदर्शन काफी अच्छा था।  2012 – 13 में Ottley ने अपनी घरेलू टीम से खेलना शुरू कर दिया था।  Trinidad and Tobago से खेलते हुए Ottley के प्रदर्शन में काफी जबरदस्त सुधर देखने को मिला था।  Ottley ने Trinidad and Tobago से खेलते हुए 2014 -15 सीजन में अपने घरेलू क्रिकेट करियर का पहला शतक जड़ा था।  

2018 -19 में Ottley ने Super 50 टूनामेंट के दौरान 9 मैचों में 306 रन बनाए थे जो उस सीजन का सबसे ज्यादा स्कोर था। वही 2019 में Ottley को T20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था। जिसमे Ottley ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया था।  घरेलू क्रिकेट के अपने जबरदस्त प्रदर्शन के चलते Ottley को 2020 में वेस्ट  इंडीज की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिल गया था।  

Kjorn Ottley का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (Kjorn Ottley International Cricket Career):

Kjorn Ottley के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्हें 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना ODI डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि इस मैच में Kjorn Ottley  कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे।  जिसके चलते उन्हें जल्द ही टीम से ड्राप भी कर दिया गया था।  2024 में अब एक बार फिर Kjorn Ottley की वेस्ट इंडीज की इंटरनटोनल टीम में वापसी हुई है।  लेकिन टीम में वापसी के बाद से Kjorn Ottley काफी ज्यादा विवादों में फस गए है।  

KO20Headshot Kjorn Ottley Biography in Hindi : Kjorn Ottley walks off without reviewing after epic brain fade

Kjorn Ottley Career Stats

Batting & Fielding

FORMATMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
ODIs440412410.257356.16005110
FC173307399922.390490
List A585771533134*30.662815233190
T20s320402520.004295.23006030

Bowling

FORMATMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
ODIs4
FC1716505.00000
List A58
T20s3

Kjorn Ottley से जुड़े विवाद : – 

Kjorn Ottley walks off without reviewing after epic brain fade 

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक मैच के दौरान Kjorn Ottley को LBW आउट दिया गया।  लेकिन उस बॉल पर Ottley का काफी बड़ा एज लगा था लेकिन Ottley ने रिव्यु नहीं लिया और सीधा पवेलियन की तरह चल गया।  लोगो का कहना है की Ottley Brain Fade का शिकार हुए है।  वही कुछ लोग इस OUT का कुछ और ही मतलब निकल रहे है।  कई क्रिकेट के जानकारों को लग रहा है की दाल में जरूर कुछ कला है। Kjorn Ottley walks off without reviewing after epic brain fade के चलते Ottley अब काफी ज्यादा चर्चा में आ गए है।  

Who is Kjorn Ottley Dating? 

Kjorn Ottley की लव लाइफ की बात की जाए तो Kjorn Ottley का नाम पहले कई खूबसूरत हसीनाओ के साथ जुड़ चूका है। लेकिन अब Kjorn Ottley सिंगल हो चुके है और सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान दे रहा रहे है। Kjorn Ottley के रिश्ते को लेकर अभी तक कोई खास बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है।  

Kjorn Ottley Net Worth 

Kjorn Ottley ने घरेलू क्रिकेट और CPL खेलकर काफी पैसा कमाया है।  Kjorn Ottley की टोटल नेट वर्थ की बात की जाए तो उनकी 2024 में टोटल नेट वर्थ $5 Million के आस -पास है। वही वाले कुछ सालो में Ottley की नेटवर्थ में आपको काफी बदलाव देखने को मिलने वाला है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 10 Prime Play Series you must watch TOP 10 ULLU WEB SERIES ACTRESS Top 10 Ullu Web Series you must watch Top 5 Famous Temples in Jaipur Top 5 Bollywood actors Jo Ghar se bhag gye the. Cheapest Countries To Visit From India in 2025