Priyansh Arya Biography in Hindi: आखिर कौन है DPL में 6 छक्के लगाने वाला और IPL में गिल के होश उड़ाने वाला “प्रियांश आर्य”

Priyansh Arya Biography in Hindi
Priyansh Arya Biography in Hindi: आईपीएल एक ऐसा टूनामेंट है जिसने कई खिलाडियों की किस्मत को बदला है. उन्ही खिलाडियों की लिस्ट में एक और नाम शामिल हो चूका है और वह नाम है भारत के उभरते सितारे युवा खिलाडी प्रियांश आर्य का. अपने पहले ही आईपीएल मुकाबले में Priyansh Arya ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया है तो चलिए आज हूँ आपको बताते है Priyansh Arya Biography in Hindi और जानते है प्रियांश का सफ़र अब कैसा रहा क्रिकेट जगत में Priyansh Arya Biography in Hindi.
Table of Contents

Priyansh Arya Biography in Hindi
FULL NAME | Priyansh Arya |
PLACE OF BIRTH | Delhi, India |
BORN | January 18, 2001 |
HEIGHT | NA |
EYE COLOUR | NA |
BATTING STYLE | Left hand Bat |
BOWLING STYLE | Right arm Offbreak |
IPL | Punjab kings |
ZODIAC SIGN | Capricorn |
HOBBIES | Watching movies, traveling, and playing video games |
PRIYANSH ARYA’S INSTAGRAM | @_arya_priyansh |
Priyansh Arya Early Life (प्रियांश आर्य का शुरुआती जीवन)
प्रियांश आर्य के शुरुआती जीवन को लेकर बात की जाए तो प्रियांश आर्य का जन्म 18 जनवरी 2001 को दिल्ली में हुआ था. प्रियांश आर्य को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था यही वजह रही की प्रियांश आर्य कम उम्र में ही कई लोकल टूनामेंट में खेलते हुए नज़र आए. वही स्कूल क्रिकेट में भी प्रियांश आर्य अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीतने में कामयाब रहे थे. प्रियांश आर्य के टेलेंट को देखते हुए उनके परिवार ने भी प्रियांश आर्य को कभी खेलने से नहीं रोका और प्रियांश आर्य के पिता उन्हें पूरा सहयोग देने लगे. वही प्रियांश आर्य ने भी अपने परिवार को निराश नहीं किया और अपने खेल से अपने परिवार का नाम बखूबी रोशन किया.

Priyansh Arya Cricket Journey (प्रियांश आर्य का क्रिकेट का सफ़र)
प्रियांश आर्य के क्रिकेट के सफ़र को लेकर बात की जाए तो उन्होंने कई लोकल टूनामेंट खेलकर अपने करियर की शुरुआत की थी. दिल्ली में खेले जाने वाले लोकल टूनामेंट में खेलते हुए प्रियांश आर्य ने रनों की बारिश की. अपने इसी टेलेंट के चलते उन्हें घरेलु क्रिकेट में भी खेलने का मौका मिला. प्रियांश आर्य ने 2021 में लिस्ट A क्रिकेट में डेब्यू किया. हालांकि प्रियांश आर्य का लिस्ट A करियर काफी मिला झुला रहा था. इसी दौरान प्रियांश आर्य को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी खेलने का मौका मिला. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रियांश आर्य का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा था.
प्रियांश आर्य के करियर में सब कुछ सही चल रहा था. लेकिन प्रियांश आर्य को अभी भी वो पहचान नहीं मिल सकी जिसकी उन्हें उम्मीद थी. इसी कड़ी में उन्हें दिल्ली प्रिमियम लीग में खेलने का मौका मिला. इस टूनामेंट में प्रियांश आर्य का प्रदर्शन काफी शानदार रहा वही उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के मारकर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते प्रियांश आर्य को आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने का मौका मिला.
Priyansh Arya IPL Journey (प्रियांश आर्य का आईपीएल में सफ़र)
DPL में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद Priyansh Arya आईपीएल ऑक्शन में नज़र आए. ऑक्शन के दौरान प्रियांश आर्य की बेस प्राइस 30 लाख थी लेकिन अपने जबरदस्त प्रदर्शन के चलते कई टीमों ने प्रियांश आर्य पर जमकर बोली लगाईं जिसके चतले प्रियांश आर्य 3.8 करोड़ रुपयों में पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हुए. वही पंजाब की टीम ने प्रियांश आर्य पर अपना पूरा भरोसा जताया और उन्हें अपने पहले ही मैच में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने का मौका मिला. वही प्रियांश आर्य ने भी किसी निराश नहीं किया और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया. अब हर कोई प्रियांश आर्य को लेकर बात कर रहा है. अब देखना होगा अपने आईपीएल करियर में प्रियांश आर्य क्या कुछ धमाका करते है या फिर वह कही गुमनाम हो जाते है.

Priyansh Arya Love Life (प्रियांश आर्य की लव लाइफ)
प्रियांश आर्य की लव लाइफ को लेकर बात की जाए तो वैसे तो प्रियांश आर्य का नाम कई खुबसुरत हसिनाओ के साथ जोड़ा जा चूका है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रियांश आर्य फ़िलहाल सिंगल है और सिर्फ अपने खेल पर ही वह ध्यान दे रहे है. लेकिन अब देखना होगा की इतनी शोहरत पाने के बाद प्रियांश आर्य कब तक सिंगल रह पाते है.
Priyansh Arya net worth (प्रियांश आर्य की नेट वर्थ)
प्रियांश आर्य की नेट वर्थ को लेकर बात की जाए तो पिछले कुछ सालो में प्रियांश आर्य की नेट वर्थ में काफी तेज़ी से इजाफा देखने को मिला है और आने वाले कुछ सालो में प्रियांश आर्य की नेट वर्थ और भी ज्यादा बढ़ सकती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की बात की जाए तो प्रियांश आर्य की नेट वर्थ लगभग 5 करोड़ के आस पास है. वही आने वाले कुछ सालो में यह नेट वर्थ काफी तेज़ी से बढ़ सकती है.