https://amzn.to/3zlZhEg

सांगानेर में रामनवमी के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा ।

0
IMG 20250406 WA0005 सांगानेर में रामनवमी के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा ।

रामनवमी का त्यौहार पूरे देश में हर्ष और उल्लास से मनाया गया वहीं सांगानेर में प्रताप नगर देहलवास बालाजी के मंदिर से प्रताप नगर गौशाला होते हुए सांगानेर में त्रिपोलिया हनुमान जी के मंदिर तक एस बी ग्रुप के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई । एस बी ग्रुप के सरजू बन्ना ने बताया कि भगवान राम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एस बी ग्रुप द्वारा शोभायात्रा निकाली गई जिसमें दर्जनों झाकियां प्रदर्शित की गईं हजारों युवा भगवान राम के जयकारे लगाते हुए पूरे भक्ति में डूबे नजर आ रहे थे ग्रुप के किशन सिंह ने बताया कि यात्रा का जगह जगह लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया व्यापारियों एवं आमजन द्वारा जगह जगह जलपान की व्यवस्था की गई थी शोभायात्रा में अमन शर्मा , गोलू छीपा , कमल गुर्जर , निक्की बन्ना,अजय छिपा,कमलेश जांगिड़ , प्रिंस नायक , युवा कांग्रेस के मनोज मीणा सहित हजारों की तादाद में रामभक्त मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 10 Prime Play Series you must watch TOP 10 ULLU WEB SERIES ACTRESS Top 10 Ullu Web Series you must watch Top 5 Famous Temples in Jaipur Top 5 Bollywood actors Jo Ghar se bhag gye the. Cheapest Countries To Visit From India in 2025