Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi आईपीएल में हर साल कई शानदार खिलाडी अपने टेलेंट का जौहर दिखाते हुए नज़र आते है. इसी कड़ी में आईपीएल 2025 में एक ऐसा खिलाडी भी आया है जिसपर हर किसी की नज़र है और उस खिलाडी का नाम है Vaibhav Suryavanshi. Vaibhav Suryavanshi भारत के उन युवा खिलाडियों में शामिल है जिन्होंने काफी कम उम्र में अपने जबरदस्त टेलेंट से हर किसी का दिल जीता है. तो चलिए इसी कड़ी में आज हम आपको बताते है की कैसा रहा है अब तक Vaibhav Suryavanshi का क्रिकेट करियर और आने वाले कुछ सालो में क्या वैभव एक बड़ा नाम बन सकते है या फिर नहीं. Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi.

Table of Contents
Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi
Vaibhav Suryavanshi Birth and Family (वैभव सूर्यवंशी का जन्म और परिवार)
Vaibhav Suryavanshi का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के ताजपुर गांव में हुआ था. Vaibhav Suryavanshi एक बहुत ही साधारण परिवार से आते है. अपने शुरुआती जीवन में Vaibhav Suryavanshi को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. Vaibhav Suryavanshi के पिता का नाम संजीव सूर्यवंशी है. पैसो की कमी के चलते Vaibhav Suryavanshi को क्रिकेट खेलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. जिसके चलते Vaibhav Suryavanshi के पिता ने अपनी जमीं बेच दी ताकि Vaibhav Suryavanshi क्रिकेट जगत में अपना करियर बना पाए.
Vaibhav Suryavanshi Birth and Family
Name | Vaibhav Suryavanshi |
Date of Birth | 27th March, 2011 |
Age | 13 Years |
Nationality | Indian |
Birth Place | Tajpur, Samastipur, Bihar |
Height | 5 feet 6 inches |
Current Team(s) | Bihar, India B Under-19s |
Role | Top Order Batter |
Batting Style | Left-Hand Batter |
Bowling Style | Slow left-arm orthodox |
Debut | Jan 05- 08, 2024 vs Mumbai (FC)Dec 21, 2024 vs Madhya Pradesh (List A) |
Jersey No. | 12 |
Net Worth | Around 1.5 Crores |
Relationship Status | Single |

Vaibhav Suryavanshi Career and Stats (वैभव सूर्यवंशी करियर)
Vaibhav Suryavanshi के करियर को लेकर बात की जाए तो अपने छोटे से करियर में Vaibhav Suryavanshi काफी नाम कमाया है. बिहार के घरेलु टूनामेंट में Vaibhav Suryavanshi काफी जबरदस्त बल्लेबाजी करके सभी का दिल जीत लिया. अपने इसी जबरदस्त प्रदर्शन के चलते Vaibhav Suryavanshi को लिस्ट A क्रिकेट में खेलने का मौका मिला था. हालांकि लिस्ट A क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. फर्स्ट क्लास करियर में भी Vaibhav Suryavanshi अभी कुछ बड़ा कारनामा नही कर पाए है. लेकिन लोकल टूनामेंट में Vaibhav Suryavanshi जिस तरह की बल्लेबाजी की थी उसके चलते उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला.
Vaibhav Suryavanshi IPL Career (वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल करियर)
Vaibhav Suryavanshi के आईपीएल करियर को लेकर बात की जाए तो घरेलु क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन के चलते उन्हें राजस्थान रॉयल्स 1.10cr में अपने खेमे में शामिल किया है. अब देखना होगा इस आईपीएल सीजन में Vaibhav Suryavanshi का प्रदर्शन कैसा रहता है यह देखना बहुत दिलचस्प रहने वाला है.
.jpg?type=tq)
Vaibhav Suryavanshi Love Life (वैभव सूर्यवंशी की लव लाइफ)
Vaibhav Suryavanshi की लव लाइफ को लेकर बात की जाए तो Vaibhav Suryavanshi की उम्र काफी कम है और फ़िलहाल Vaibhav Suryavanshi बिलकुल सिंगल है और सिर्फ अपने करियर पर ही Vaibhav Suryavanshi ध्यान दे रहे है . अपने देखना होगा आने वाले कुछ टाइम में Vaibhav Suryavanshi किस खुबसुरत हसीना के साथ अपना Vaibhav Suryavanshi का नाम जुड़ता है.
Vaibhav Suryavanshi Net Worth (वैभव सूर्यवंशी नेट वर्थ)
Vaibhav Suryavanshi की नेट वर्थ को लेकर बात की जाए तो कई लोकल टूनामेंट और आईपीएल खेलकर Vaibhav Suryavanshi ने अपने छोटे से करियर में काफी नाम और पैसा कमाया है. वही आने वाले कुछ सालो में Vaibhav Suryavanshi की नेट वर्थ में और भी ज्यादा इजाफा देखने को मिलने वाला है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Vaibhav Suryavanshi की नेट वर्थ फ़िलहाल 2.50cr के आस पास है.
FAQ
Who was the 13 year boy sold in IPL?
Vaibhav Suryavanshi जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपने खेमे में शामिल किया है.
Vaibhav Suryavanshi को आईपीएल 2025 में किस टीम ने ख़रीदा है?
राजस्थान रॉयल्स ने Vaibhav Suryavanshi को 1.10cr में अपने खेमे में शामिल किया है.
Vaibhav Suryavanshi की उम्र कितनी है?
Vaibhav Suryavanshi की आईपीएल 2025 में 13 साल उम्र है.
- 13333 DUMK PNBE एक्सप्रेस: दुमका से पटना ट्रेन टाइम टेबल, किराया और स्टॉपेज जानकारी
- Top 8 Tourist Places in Jaipur – Jaipur Trip Me Kya Dekhein ?
- PCC सचिव एवं बहरोड़ विधानसभा प्रभारी प्रद्युम्न सिंह राठौड़ ने डोटासरा से की मुलाकात
- होलकर ब्रिज: जहां आत्माएं अब भी भटकती हैं, Holkar Bridge: Jahan Aatmaayein Ghoomti Hain
- मीमांसा दाधीच को उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने प्रदान किया गोल्ड मेडल
[…] Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi: कौन है 13 साल का Vaibhav Suryavanshi ज… […]
[…] Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi: कौन है 13 साल का Vaibhav Suryavanshi ज… […]