https://amzn.to/3zlZhEg

Vignesh Puthur Biography in Hindi: कौन है ऑटो ड्राईवर का बेटा जिसने अपने पहले मुकाबले में 3 विकेट लेकर उड़ा दिए धोनी के होश

1
Vignesh Puthur Biography in Hindi

Vignesh Puthur Biography in Hindi

Vignesh Puthur Biography in Hindi एक ऐसा खिलाडी जिसने अपने आईपीएल करियर के पहले ही मैच से दुनियाभर में खूब नाम कमाया है. Vignesh Puthur आज एक ऐसा नाम बन चूका है जिसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर बड़े बड़े मीडिया चैनल में बात की जा रही है. तो चलिए आज हम आपको बताते है कैसा रहा Vignesh Puthur का क्रिकेट की दुनिया में सफ़र और आने वाले कुछ सालो में Vignesh Puthur क्या कुछ कर सकते है और आपको बताते है Vignesh Puthur Biography in Hindi.

Vignesh Puthur Biography in Hindi

Vignesh Puthur Biography in Hindi

FULL NAMEVignesh Puthur
PLACE OF BIRTHPerinthalmanna, Malappuram district, Kerala, India
BORNMarch 2, 2001
HEIGHTNA
EYE COLOURNA
BATTING STYLERight-Hand Bat
BOWLING STYLESlow Left arm Orthodox
IPLMumbai Indians
ROLEAllrounder
FATHERSunil Kumar P
MOTHERBindhu KP
Marital StatusUnmarried
ZODIAC SIGNPisces
VIGNESH PUTHUR’S INSTAGRAM@vigneshputhur

Vignesh Puthur Early life (Vignesh Puthur का शुरुआती जीवन)

Vignesh Puthur के शुरुआती जीवन को लेकर बात की जाए तो अपने शुरुआती जीवन में Vignesh Puthur को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. Vignesh Puthur का जन्म 2 मार्च 2001 को पेरिन्थाल्मान्ना (Perinthalmanna) में हुआ था. जो की केरल के मलप्पुरम (Malappuram) जिले पड़ती है.

Vignesh Puthur Family (Vignesh Puthur का परिवार)

Vignesh Puthur के परिवार को लेकर बात की जाए तो Vignesh Puthur एक बहुत ही साधारण परिवार से आते है. Vignesh Puthur के पिता जिनका नाम सुनील कुमार है वह एक ऑटो ड्राईवर के रूप में काम किया करते है वही उनकी माता KP बिंदु एक हाउस वाइफ है. पारिवारिक गरीबी के चलते Vignesh Puthur को क्रिकेट खेलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. लेकिन Vignesh Puthur ने अपनी परिस्थियों से हार नहीं मानी और अपने खेल पर वह ध्यान देते रहे. जिसके चलते उन्हें खेल में दिन प्रतिदिन काफी सुधर देखने को मिलने लगा.

Vignesh Puthur Biography in Hindi

Vignesh Puthur Education (Vignesh Puthur की शिक्षा)

Vignesh Puthur की शुरुआती शिक्षा को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अपने गाँव से छोटे से स्कूल से ही अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की. वही Vignesh Puthur इसी दौरान अपने खेल पर भी काफी ध्यान दे रहे थे . वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने जाया करते थे. फ़िलहाल Vignesh Puthur PTM गवर्नमेंट कॉलेज से MA की पढाई कर रहे है.

Vignesh Puthur की आईपीएल में शुरुआत

Vignesh Puthur कई लोकल टूनामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते हमेशा लोगो की नज़रो में रहने लगे. Vignesh Puthur ने अपने खेल के चलते काफी जल्दी नाम कमाना शुरू कर दिया था. अपने इसी टेलेंट के चलते Vignesh Puthur कई आईपीएल टीमों के कैंप में जाकर अपना जौहर दिखाना शुरू किया. जिसके चलते कई टीमें Vignesh Puthur के खेल से काफी प्रभावित हुई. वही जब Vignesh Puthur का नाम ऑक्शन में आया तो मुंबई इंडियन ने उन्हें 30 लाख में अपने खेमे में शामिल कर लिया था.

Vignesh Puthur Biography in Hindi

Vignesh Puthur आईपीएल करियर

Vignesh Puthur के आईपीएल करियर को लेकर बात की जाए तो आईपीएल 2025 में Vignesh Puthur को मुंबई इंडियन की टीम से अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला था. अपने पहले मैच में Vignesh Puthur एक इम्पेक्ट प्लेयर से रूप में टीम में शामिल हुए. आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में से के CSK के खिलाफ उन्होंने अपने करियर का पहला मैच खेला. इस मैच में Vignesh Puthur का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. अपने पहले ही मुकाबले में Vignesh Puthur ने 3 विकेट झटके हालांकि वह टीम को जीत दिलवाने में कामयाब नहीं हो सके .

Vignesh Puthur लव लाइफ (Vignesh Puthur Love Life)

Vignesh Puthur की लव लाइफ को लेकर बात की जाए तो आईपीएल जैसे टूनामेंट में खेलने के बाद हर कोई खिलाडी हसीनो का दीवाना हो ही जाता है. लेकिन हूँ आपको बता दे की Vignesh Puthur फ़िलहाल सिंगल है और सिर्फ अपने खेल पर ही वह ध्यान दे रहे है. लेकिन अब देखना होगा की आपने वाले कुछ सालो में Vignesh Puthur का नाम किसी खुबसुरत हसीना के साथ जुड़ता है या फिर नहीं .

Vignesh Puthur Biography in Hindi

Vignesh Puthur Net Worth

Vignesh Puthur की नेट वर्थ को लेकर बात की जाए तो फ़िलहाल Vignesh Puthur अपने करियर की शुरुआत में है. आईपीएल और कई लोकल टूनामेंट खेलकर Vignesh Puthur फिलहाल ज्यादा पैसा नहीं कमा रहे है. के मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Vignesh Puthur की फिलहाल नेट वर्थ लगभग 40 लाख के आस – पास है जिसमे जल्द ही बड़ा उछाल देखने को मिलने वाला है.

Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi: कौन है 13 साल का Vaibhav Suryavanshi जो बन गया आईपीएल का सबसे कम उम्र का खिलाडी

FQA

Q. How old is Vignesh Puthur?

Ans. 24-year-old

Q. Vignesh Puthur कौनसी टीम से है?

Ans. Vignesh Puthur मुंबई इंडियन टीम का हिसा है?

Q. Who is Vignesh in IPL 2025?

Ans A left-arm wrist spinner from Malappuram, Kerala

1 thought on “Vignesh Puthur Biography in Hindi: कौन है ऑटो ड्राईवर का बेटा जिसने अपने पहले मुकाबले में 3 विकेट लेकर उड़ा दिए धोनी के होश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 10 Prime Play Series you must watch TOP 10 ULLU WEB SERIES ACTRESS Top 10 Ullu Web Series you must watch Top 5 Famous Temples in Jaipur Top 5 Bollywood actors Jo Ghar se bhag gye the. Cheapest Countries To Visit From India in 2025