Vignesh Puthur Biography in Hindi: कौन है ऑटो ड्राईवर का बेटा जिसने अपने पहले मुकाबले में 3 विकेट लेकर उड़ा दिए धोनी के होश

Vignesh Puthur Biography in Hindi
Vignesh Puthur Biography in Hindi एक ऐसा खिलाडी जिसने अपने आईपीएल करियर के पहले ही मैच से दुनियाभर में खूब नाम कमाया है. Vignesh Puthur आज एक ऐसा नाम बन चूका है जिसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर बड़े बड़े मीडिया चैनल में बात की जा रही है. तो चलिए आज हम आपको बताते है कैसा रहा Vignesh Puthur का क्रिकेट की दुनिया में सफ़र और आने वाले कुछ सालो में Vignesh Puthur क्या कुछ कर सकते है और आपको बताते है Vignesh Puthur Biography in Hindi.

Table of Contents
Vignesh Puthur Biography in Hindi
FULL NAME | Vignesh Puthur |
PLACE OF BIRTH | Perinthalmanna, Malappuram district, Kerala, India |
BORN | March 2, 2001 |
HEIGHT | NA |
EYE COLOUR | NA |
BATTING STYLE | Right-Hand Bat |
BOWLING STYLE | Slow Left arm Orthodox |
IPL | Mumbai Indians |
ROLE | Allrounder |
FATHER | Sunil Kumar P |
MOTHER | Bindhu KP |
Marital Status | Unmarried |
ZODIAC SIGN | Pisces |
VIGNESH PUTHUR’S INSTAGRAM | @vigneshputhur |
Vignesh Puthur Early life (Vignesh Puthur का शुरुआती जीवन)
Vignesh Puthur के शुरुआती जीवन को लेकर बात की जाए तो अपने शुरुआती जीवन में Vignesh Puthur को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. Vignesh Puthur का जन्म 2 मार्च 2001 को पेरिन्थाल्मान्ना (Perinthalmanna) में हुआ था. जो की केरल के मलप्पुरम (Malappuram) जिले पड़ती है.
Vignesh Puthur Family (Vignesh Puthur का परिवार)
Vignesh Puthur के परिवार को लेकर बात की जाए तो Vignesh Puthur एक बहुत ही साधारण परिवार से आते है. Vignesh Puthur के पिता जिनका नाम सुनील कुमार है वह एक ऑटो ड्राईवर के रूप में काम किया करते है वही उनकी माता KP बिंदु एक हाउस वाइफ है. पारिवारिक गरीबी के चलते Vignesh Puthur को क्रिकेट खेलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. लेकिन Vignesh Puthur ने अपनी परिस्थियों से हार नहीं मानी और अपने खेल पर वह ध्यान देते रहे. जिसके चलते उन्हें खेल में दिन प्रतिदिन काफी सुधर देखने को मिलने लगा.
/indian-express-bangla/media/media_files/2025/03/23/SHOV5DJORyRTrYpIdIV2.jpg)
Vignesh Puthur Education (Vignesh Puthur की शिक्षा)
Vignesh Puthur की शुरुआती शिक्षा को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अपने गाँव से छोटे से स्कूल से ही अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की. वही Vignesh Puthur इसी दौरान अपने खेल पर भी काफी ध्यान दे रहे थे . वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने जाया करते थे. फ़िलहाल Vignesh Puthur PTM गवर्नमेंट कॉलेज से MA की पढाई कर रहे है.
Vignesh Puthur की आईपीएल में शुरुआत
Vignesh Puthur कई लोकल टूनामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते हमेशा लोगो की नज़रो में रहने लगे. Vignesh Puthur ने अपने खेल के चलते काफी जल्दी नाम कमाना शुरू कर दिया था. अपने इसी टेलेंट के चलते Vignesh Puthur कई आईपीएल टीमों के कैंप में जाकर अपना जौहर दिखाना शुरू किया. जिसके चलते कई टीमें Vignesh Puthur के खेल से काफी प्रभावित हुई. वही जब Vignesh Puthur का नाम ऑक्शन में आया तो मुंबई इंडियन ने उन्हें 30 लाख में अपने खेमे में शामिल कर लिया था.

Vignesh Puthur आईपीएल करियर
Vignesh Puthur के आईपीएल करियर को लेकर बात की जाए तो आईपीएल 2025 में Vignesh Puthur को मुंबई इंडियन की टीम से अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला था. अपने पहले मैच में Vignesh Puthur एक इम्पेक्ट प्लेयर से रूप में टीम में शामिल हुए. आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में से के CSK के खिलाफ उन्होंने अपने करियर का पहला मैच खेला. इस मैच में Vignesh Puthur का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. अपने पहले ही मुकाबले में Vignesh Puthur ने 3 विकेट झटके हालांकि वह टीम को जीत दिलवाने में कामयाब नहीं हो सके .
Vignesh Puthur लव लाइफ (Vignesh Puthur Love Life)
Vignesh Puthur की लव लाइफ को लेकर बात की जाए तो आईपीएल जैसे टूनामेंट में खेलने के बाद हर कोई खिलाडी हसीनो का दीवाना हो ही जाता है. लेकिन हूँ आपको बता दे की Vignesh Puthur फ़िलहाल सिंगल है और सिर्फ अपने खेल पर ही वह ध्यान दे रहे है. लेकिन अब देखना होगा की आपने वाले कुछ सालो में Vignesh Puthur का नाम किसी खुबसुरत हसीना के साथ जुड़ता है या फिर नहीं .

Vignesh Puthur Net Worth
Vignesh Puthur की नेट वर्थ को लेकर बात की जाए तो फ़िलहाल Vignesh Puthur अपने करियर की शुरुआत में है. आईपीएल और कई लोकल टूनामेंट खेलकर Vignesh Puthur फिलहाल ज्यादा पैसा नहीं कमा रहे है. के मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Vignesh Puthur की फिलहाल नेट वर्थ लगभग 40 लाख के आस – पास है जिसमे जल्द ही बड़ा उछाल देखने को मिलने वाला है.
1 thought on “Vignesh Puthur Biography in Hindi: कौन है ऑटो ड्राईवर का बेटा जिसने अपने पहले मुकाबले में 3 विकेट लेकर उड़ा दिए धोनी के होश”