IPL 2024 : Worst Playing 11 in IPL 2024: IPL 2024 में हमे इस साल काफी कुछ नया देखने को मिला था . इस बार कई खिलाडियों में अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता और कई खिलाडियों का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा था. इसी कड़ी में आज हम आपको IPL 2024 की कुछ ऐसे खिलाडियों से रूबरू करवाने वाले है जिनके नाम तो काफी बड़े थे लेकिन दर्शन काफी छोटे . IPL 2024 की यह Worst Playing 11 में कुछ ऐसे खिलाडियों का भी नाम है जिन्हें जानकर आपके होश उड़ सकते है और आप काफी हैरान हो सकते है . तो चलिए आपको बताते है IPL 2024 की Worst Playing 11 जो एक ही टीम में होते शायद इस साल एक भी मैच नहीं जीत पाते .

IPL 2024 : Worst Playing 11 in IPL 2024
Batter : KL Rahul , Prithvi shaw, Devdutt padikkal , Liam livingstone and Rinku Singh
All Rounder : Daryl mitchell, Hardik Pandya(C), Glenn Maxwell
Bowler : Anrich Nortje, Rahul Chaher , Umesh Yadav
Batter – सबसे पहले बल्लेबाजो को लेकर बात की जाए तो इस साल वेसे तो रनों की जबरदस्त बारिश देखने को मिली है . लेकिन कुछ खिलाडी ऐसे भी है जिन्होंने अपनी ख़राब बल्लेबाजी से अपनी टीम को परेशानियों में दाल दिया था . इस लिस्ट में KL Rahul, Prithvi shaw आपको सलामी बल्लेबाजी करते हुए नज़र आने वाले है. वही तीसरे नंबर पर Devdutt padikkal खेलते हुए नज़र आने वाले है वही नंबर चार पर Liam livingstone खेलते हुए नजर आने वाले है . वही हमने इस लिस्ट में Rinku Singh को भी शामिल किया है , हालाँकि रिंकू को इस साल ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है लेकिन जितने भी मौके रिंकू को मिले है उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को निराश ही किया है.

All Rounder – हरफनमौला खिलाडियों को लेकर बात की जाए तो इस साल कई टीमों ने हरफनमौला खिलाडियों पर काफी डाव लगाया था लेकिन कई खिलाडियों ने काफी ज्यादा निराश किया है. इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम हमारी इस टीम के कप्तान हार्दिक पंडया का है . हार्दिक से सभी को काफी उम्मीद थी लेकिन हार्दिक का प्रदर्शन काफी ज्यादा ख़राब रहा था. जिसके चलते उन्हें हमारी इस टीम में जगह मिली है. वही CSK की टीम के Daryl mitchell ने भी अपने प्रदर्शन से हर किसी को निराश किया है. वही इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम Glenn Maxwell अपनी गेंदबाजी से तो थोडा प्रभावित करने में कामयाब रहे लेकिन Glenn Maxwell की बल्लेबाजी काफी ज्यादा ख़राब नज़र आई जिसके चलते वह इस लिस्ट में शामिल है .

Bowler – गेंदबाजो की बात की जाए तो Anrich Nortje, Rahul Chahar और Umesh Yadav इस लिस्ट में शामिल है . इन गेंदबाजो ने अपनी गेंदबाजी से इस साल कुछ खास प्रभाव नहीं डाला है. Anrich Nortje, Rahul Chahar , Umesh Yadav 2024 आईपीएल के सबसे घटिया गेंदबाज रहे है इस बात में किसी भी तरह का संचय नहीं है .
विदेशी खिलाडी – Anrich Nortje , Glenn Maxwell , Daryl mitchell and Liam livingstone
Category | Player Name |
Batter | KL Rahul |
Prithvi Shaw | |
Devdutt Padikkal | |
Liam Livingstone | |
Rinku Singh | |
All Rounder | Daryl Mitchell |
Hardik Pandya (C) | |
Glenn Maxwell | |
Bowler | Anrich Nortje |
Rahul Chahar | |
Umesh Yadav |
हमारी इस टीम में कई और बड़े काम शामिल हो सकते थे लेकिन कुछ बड़े मैचों में ख़राब प्रदर्शन के आधार पर इन खिलाडियों को इस लिस्ट में हमने शामिल किया है. वही विदेशी खिलाडियों की बात की जाए तो कई विदेशी खिलाडियों का नाम इस लिस्ट में काफी आसानी से शामिल हो सकता था. पब्लिक के बात करके और उनकी राय जानकर इस टीम को बनाया गया है. आपको हमारी यह टीम कैसी लगी आप निचे कमेंट करके अपनी राय हमे जरुर दे सकते है . साथ ही आप हमारे Youtube चैनल CitizenfirstNewsIndia को भी सब्सक्राइब कर सकते है .
- Top 8 Tourist Places in Jaipur – Jaipur Trip Me Kya Dekhein ?
- PCC सचिव एवं बहरोड़ विधानसभा प्रभारी प्रद्युम्न सिंह राठौड़ ने डोटासरा से की मुलाकात
- होलकर ब्रिज: जहां आत्माएं अब भी भटकती हैं, Holkar Bridge: Jahan Aatmaayein Ghoomti Hain
- मीमांसा दाधीच को उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने प्रदान किया गोल्ड मेडल
- Top 8 Haunted Places in Jaipur: जयपुर की इन जगहों पर आज भी है किसी बुरी आत्मा का साया
[…] IPL 2024 : Worst Playing 11 in IPL 2024 : यह है आईपीएल 2024 की सबसे … […]