https://amzn.to/3zlZhEg

राम मंदिर को देखकर खुश हो गया हर एक भारतीयों का दिल : Ram mandir ko dekhkar khush hua sabhi ka dil

0
AyodhyaRamLalla

AyodhyaRamLalla

हर भारतीय को जिस दिन का इंतज़ार था आज वो दिन आ ही जिसका हरे भारतीय को लगभग 500 सालो से इंतज़ार था।  22 जनवरी 2024 अब इतिहास के पन्नो पर हमेशा के लिए दर्ज हो चूका है।  भगवान श्री राम जी की घर वापसी पर पुरे देश में जश्न का माहौल है। इस मंदिर को बनाने में अभी तक लगभग 1000 करोड़ का खर्चा आया है।  वही PM मोदी ने बताया है की अभी इस मंदिर के निर्माण में 300 करोड़ का खर्चा और आने वाला है। 

image 3 राम मंदिर को देखकर खुश हो गया हर एक भारतीयों का दिल : Ram mandir ko dekhkar khush hua sabhi ka dil

 मंदिर भगवान राम के समर्पण और भक्ति में विशेष माना जाता है। मंदिर का निर्माण अयोध्या के प्रसिद्ध स्थल पर स्थित “राम जन्मभूमि” के ऊपर हुआ है।

ये मंदिर भारत के इतिहास में महत्ता पूर्ण है, इस स्थल पर बाबरी मस्जिद क्यों बनी थी, जिसका तोड़कर मंदिर का निर्माण किया गया। बाबरी मस्जिद और राम मंदिर के मुद्दे पर लंबा समय तक तत्काल राजनीति में चर्चा होती रही, और इस पर विवाद था। क्या विवाद ने सामाजिक और राजनीतिक रूप से देश को प्रभावित किया है।

image 2 राम मंदिर को देखकर खुश हो गया हर एक भारतीयों का दिल : Ram mandir ko dekhkar khush hua sabhi ka dil

15 अगस्त 2020 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के निर्माण का शिलान्यास किया। और उसके बाद, 5 अगस्त 2020 को, सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या भूमि विवाद मामले में फैसला सुनाया और राम जन्मभूमि को मंदिर के लिए अलग कर दिया।

राम मंदिर का निर्माण भारतीय समाज में एक समृद्धि का प्रतीक मन जा रहा है। क्या मंदिर का निर्माण भक्ति और एकता को दर्शाता है। आपको बता दे भारतीय इतिहास के इस खास मौके पर घर घर में दीप उत्सव किया गया और खूब जमकर पटाखे फोड़े गये । आज हर एक इंसान ख़ुशी से झूम उठा है । सभी को उम्मीद हो भगवान श्रीराम सभी के जीवन का उद्धार करेंगे । आप के राम मंदिर को लेकर क्या विचार है और आप कब राम मंदिर के दर्शन करने अयोध्या जा रहे है निचे कमेन्ट करके जरुर बताए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 10 Prime Play Series you must watch TOP 10 ULLU WEB SERIES ACTRESS Top 10 Ullu Web Series you must watch Top 5 Famous Temples in Jaipur Top 5 Bollywood actors Jo Ghar se bhag gye the. Cheapest Countries To Visit From India in 2025