Central Board of Secondary Education : 10th and 12th Class Result Declared 2024 : यहाँ देखे अपना रिजल्ट

CBSE-Class-10th-Result-2024
Central Board of Secondary Education : दसवी कक्षा हर भारतीय के बहुत महत्वपूर्ण रहता है . हर एक भारतीय बच्चे का करियर दसवी कक्षा और 12वी कक्षा पर बहुत ही ज्यादा निर्भर करता है. वही भारत में कई स्टेट बोर्ड के अलवा CBSE भी दसवी कक्षा के एग्जाम करवाता है जिसमे देश के कौने – कौने से बच्चे एग्जाम देगे है. वही CBSE बोर्ड को एजुकेशन सिस्टम की जान माना जाता है . इसी कड़ी में हर किसी को CBSE बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार रहता है . वही आज Central Board of Secondary Education ने अपना दसवी कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है.
CBSE का रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनल में सिर्फ इस रिजल्ट को लेकर ही बात हो रही है . दसवी कक्षा और 12वी कक्षा का रिजल्ट इस साल काफी शानदार रहा है और स्टूडेंट काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे है.

10th Class Result कितना प्रतिशत रहा ?
दसवी कक्षा के रिजल्ट प्रतिशत को लेकर बात की जाए तो इस साल दसवी कक्षा का रिजल्ट प्रतिशत 93.60% रहा. हर बार की तरह इस बार भी कई बच्चो ने टॉप करके अपने परिवार का गौरव बढाया है. वही आप दसवी कक्षा का परिणाम सीबीएसई की वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते है यहाँ क्लिक —>> Result <<— करके देख सकते है.
Registered: 2251812
Appeared: 2238827
Pass: 2095467
Pass percentage: 93.60%

12th Class Result
12th Class के रिजल्ट को लेकर बात की जाए तो इस साल 12th Class का रिजल्ट भी काफी शानदार रहा है .
- इस साल 24 हजार से ज्यादा बच्चे 95% से ज्यादा नंबर लाने में कामयाब रहे है .
- 1.16 लाख स्टूडेंट्स 90% और उससे ज्यादा नंबर लाने में कामयाब हुए है.
- 7.54% स्टूडेंट्स को Compartment category में शामिल हुए है इसका मतलब है की उन्हें एक बार फिर एग्जाम देना होगा.
- CTSA: 99.23 per cent
- JNVs: 98.90 per cent
- KVs: 98.81 per cent
- Government-aided: 91.42 per cent
- Government: 88.23 per cent
- Independent: 87.70 per cent.
- इस एग्जाम में लडकियों ने लडको से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है. लडकियों का परिणाम 91.52 और लडको का परिणाम 85.12 प्रतिशत रहा है.
अपना 12वी और 10वी कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए आप >> रिजल्ट <<< पर क्लिक कर के देख सकते है. वही अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रह सकते है.