Kamala Harris Biography in Hindi : क्या अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बन सकती है कमला हर्रिस, जाने Kamala Harris के जीवन से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते
Kamala Harris Biography in Hindi : आज के वक्त में अमेरिका एक सुपर पॉवर बन चूका है. वही अमेरिका की राजनीति कमला हैरिस एक बहुत बड़ा नाम बन चुकी है. आज अमेरिका की राजनीति में कमला हैरिस एक भविष्य की उम्मीद के रूप में नज़र आ रही है. लेकिन कमला हैरिस का जीवन का सफ़र इतना आसान नहीं रहा है. तो चलिए आज हम आपको बताते है अमेरिका की सबसे ताकतवर महिला कमला हैरिस के जीवन का सफ़र और आपको बताते है Kamala Harris Biography in Hindi .
Kamala Harris Biography in Hindi
Attribute | Details |
Full Name | Kamala Devi Harris |
Date of Birth | October 20, 1964 |
Place of Birth | Oakland, California, USA |
Nationality | American |
Ethnicity | Indian and Jamaican descent |
Political Party | Democratic Party |
Current Position | Vice President of the United States |
Previous Positions | U.S. Senator (2017-2021), Attorney General of California (2011-2017) |
Education | Howard University (B.A.), University of California, Hastings College of the Law (J.D.) |
Spouse | Douglas Emhoff (married in 2014) |
Children | Stepmother to two children (Ella and Cole Emhoff) |
Residence | Number One Observatory Circle, Washington, D.C. |
Who is Kamala Harris (जाने कौन है कमला हर्रिस)
कमला हर्रिस का जन्म 20 अक्टूबर 1964 को कैलिफोर्निया में हुआ है. कमला हर्रिस के पिता का नाम डोनाल्ड जे. हैरिस है और उनकी माता का नाम श्यामला गोपालन है . कमला हर्रिस जब 5 -6 साल की थी तब उनके माता -पिता अलग हो गये थे. जिसके बाद कमला की माँ ने ही उनकी देखभाल की थी. कमला कई बार भारत आती रही और उन्हें भारतीय खाना काफी ज्यादा पसंद है.
कमला हर्रिस एजुकेशन (Kamala Harris Education)
कमला हर्रिस की एजुकेशन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन जिसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफ़ोर्निया के हेस्टिंग्स कॉलेज से लॉ की पढाई की थी. कमला बचपन से ही पढाई में काफी अच्छी थी यही वजह रही की कमला लगातार शिक्षा से जुडी रही.
Kamala Harris Love Life
कमला हर्रिस की लव लाइफ को लेकर बात की जाए तो कमला हर्रिस ने साल 2014 में लॉयर डगलस क्रेग एमहॉफ (Douglas Craig Emhoff) से शादी की. कमला और डगलस काफी वक्त से एक दुसरे को डेट कर रहे थे. आपको बता दे की कमला डगलस की दूसरी पत्नी है.
Kamala Harris Career
कमला हर्रिस के शुरुआती करियर की लेकर बात की जाए तो कमला ने डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. इस दौरान कमला को काफी ज्यादा कामयाबी हासिल हुई. अपनी इस कामयाबी की बाद कमला लो की दुनिया में काफी जबरदस्त नाम कमाने लग गयी. इसी दौरान कमला का ध्यान राजनीति की तरफ भी आकर्षित होने लगा और उन्होंने अमेरिका की राजनीति में अपनी पहचान बनाना शुरू कर दिया था.
Year | Position | Details |
1990-1998 | Deputy District Attorney | Worked in Alameda County, California, focusing on prosecuting child sexual assault cases. |
2004-2011 | District Attorney of San Francisco | Elected as the first woman, first African American, and first South Asian American DA of San Francisco. |
2011-2017 | Attorney General of California | Elected as the first woman, first African American, and first South Asian American AG of California. |
2017-2021 | U.S. Senator from California | Elected as the junior senator; served on the Senate Judiciary, Homeland Security, and Budget Committees. |
2021-Present | Vice President of the United States | Elected as the first female, first African American, and first South Asian Vice President of the United States. |
डेमोक्रेटिक पार्टी में कमला की भूमिका काफी बढ़ने लगी . वही कमला के करियर में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब उन्हें 2021 में अमेरिका के वाईस प्रेसिडेंट के रूप में चयनित किया गया. यह पहली बार था जॉब कोई साउथ एशियाई को इस पद की जिमेदारी से नवाज़ा गया हो.
क्या अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बन सकती है कमला हर्रिस ?(Is Kamala Harris Going to Become the First Female President of the USA?)
अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इस इलेक्शन में काफी ख़राब रिस्पोंस मिल रहा था जिसके चलते बाइडेन ने राष्ट्रपति की रेस से अपना नाम वापस ले लिया था . राष्ट्रपति बाइडेन के नाम वापसी के बाद से डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला को अपना राष्ट्रपति कैंडीडेट घोषित किया. वही कमला के आने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी को काफी अच्छा रिस्पोंस मिलने लगा है. अब देखना होगा की कमला क्या अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बन पाती है या फिर नहीं .
Tina Peters Biography : Know who is Most Tina Peters is a controversial figure in American politics
Kamala Harris Net Worth
Category | Details |
Net Worth (2023) | $7 million to $8 million |
Primary Residence | Luxury home in Brentwood, Los Angeles, California (estimated value: $5 million) |
Other Properties | Condo in Washington, D.C. (estimated value: $1.8 million) |
Vehicles | Tesla Model S (estimated value: $80,000) |
Other Assets | Investments, retirement accounts, and other savings (approximately $1 million) |
1 thought on “Kamala Harris Biography in Hindi : क्या अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बन सकती है कमला हर्रिस, जाने Kamala Harris के जीवन से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते”